विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले राज्यपाल के नाम कार्यवाहक उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
महुआ (दौसा, राजस्थान/ अवधेश कुमार अवस्थी) विश्व हिंदू परिषद प्रखंड महुआ द्वारा धार्मिक यात्राओं पर व राजस्थान सांप्रदायिक घटनाओं की वृद्धि को लेकर एन आर आई जांच को लेकर राजस्थान के राज्यपाल के नाम कार्य वाहक उपखंड अधिकारी हरकेश मीणा को ज्ञापन सौंपा गया
विश्व हिंदू परिषद महुआ दौसा के प्रखंड अध्यक्ष उदय भानु गोसिंगा ने बताया कि राजस्थान सरकार के पक्षपाती रवैये से मुस्लिम समाज के बेहादी मानसिकता वाले लोगों द्वारा योजना पूर्वक हिन्दू मंदिरों व धार्मिक शोभा यात्राओं पर आक्रमण कर रहे हैं, जेहादी मानसिकता के मुस्लिम युवकों द्वारा हिन्दू मंदिरों में जाने वाली मां बहिनों के साथ छेड़छाड़ करने की हरकते लगातार बढ़ रही है। इन्ही तत्वों द्वारा अप्रैल में करौली में धार्मिक शोभायात्राओं पर हमला किया गया। जोधपुर में ईद की नमाज के बाद उत्पादी मुस्लिम तत्वों द्वारा पूरे दिन तांडव मचाया गया।
वाहन तोड़े गये घरों में घुस कर महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया गया. राह चलते युवकों पर चाकुओं से हमले किये गये। राजगड (अलवर) में 150 वर्ष पुराने मंदिर को गैर कानूनी तरीके से अनावश्यक ही तोड़ा गया। भीलवाड़ा में जेहादी मुस्लिमों द्वारा घात लगा कर हिन्दू युवक की हत्या दर्शन करने आई हिन्दू की हत्या की गई। नौहर (हनुमानगढ़) में मंदिर में महिलाओं के साथ पहले से ही मंदिर के बाहर जमावड़ा लगाये मुस्लिम युवकों द्वारा छेडाखानी की गई और सामूहिक रूप से शारीरिक अश्लील हरकतें भी की गई। घटना की जानकारी मिलने पर मंदिर में पहुंचे निहत्थे हिन्दू समाज के व्यक्तियों पर लाठी, तलवार से हमला कर दिया एक व्यक्ति की हालत गम्भीर है।
हिन्दूओं की सहनशीलता की पराकाष्ठा है। इस घटना के बाद हिन्दू समाज में भारी आक्रोश है। राज्य सरकार इन घटनाओं को तुरन्त रोके और घटना को अंजाम देने वाले जेहादी मानसिकता के मुस्लिम युवकों पर कठोर कार्यवाही करे अन्यथा हिन्दू समाज को अपनी बहिन बेटियों की इज्जत बचाने के लिये स्वयं ही कार्यवाही करने के लिये वाध्य होना पड़ेगा। इन सभी प्रकरणों में पुलिस प्रशासन की कार्यवाही भी पक्षपात पूर्ण है, हिन्दू पीड़ित व्यक्तियों की एफ.आई.आर. दर्ज नहीं की जाती है उल्टे उनके ही खिलाफ मुकदमे दर्ज करने की कार्यवाही करने की धमकी दी जाती है।
हिन्दू त्यौहारों पर योजनापूर्वक धारा 144 लगा दी जाती है और फिर धारा 144 का हवाला देकर कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं दी जाती है और बगैर अनुमति के कार्यक्रम करने पर गिरफ्तार करने और मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही करने की चेतावनी दी जाती है। नौहर की घटना पर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का वायरल हुआ वीडियो पुलिस प्रशासन की कार्यवाही व नीयत दोनों पर ही प्रश्न चिन्ह है।
प्रदेश में घटित सभी घटनाओं में एक साम्य नजर आता है। सभी घटनाओं में धार्मिक शोभायात्राओं पर पहले छर्तों से पत्थर फेंका जाना अचानक हुये पथराव से जान बचाने के लिये भाग रहे लोगों पर हथियारों से लैस बड़ी संख्या में उन्मादी भीड द्वारा हमला होना। घटना स्थल के आसपास मुस्लिम समाज की बड़ी दुकानें / प्रतिष्ठान घटना होने के पहले ही बन्द हो जाना। प्रतिबन्धित संगठन पी. एफ.आई. (केरल की कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार द्वारा प्रतिबंधित) की गतिविधियां कोटा में होता। इन सब घटनाओं के पीछे पी. एफ. आई. की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता है।हम महामहिम राज्यपाल महोदय से मांग करते है वह राजस्थान सरकार को निर्देश दे कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारी भगवत बेरखेड़ा अमित मोरिया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दीपक बोहरा गो पुत्र सेना के राष्ट्रीय सचिव गो पुत्र अवधेश अवस्थी गौरव सोनी रवि सैनी श्यामसुंदर सारवान प्रियांशु शर्मा रामअवतार अदाना राजेश मीणा भानु प्रकाश कलवा टीकम सिंह एडवोकेट कवर सिंह एडवोकेट उमेश मीना सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे