नगरपालिका चेयरमैन व दलाल 1.25 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार
सांभर ,राजस्थान
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सोमवार को सांभर नगर पालिका चेयरमैन व दलाल को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। मामला आवासीय पट्टा देने का था जिसे जारी करने के एवज में रिश्वत की मांग की गई थी और किसी भी ने मामले का सत्यापन करा कर रिश्वत लेते गिरफ्तार किया
सोमवार की शाम को सांभर नगरपालिका चेयरमैन बालकिशन जांगिड़ वे दलाल शैलेंद्र कुमार को 1.25 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। कार्यवाहक डीजी हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि सांभर निवासी परिवादी ने एसीबी मुख्यालय में शिकायत करते हुए बताया कि 4 माह से नगरपालिका चेयरमैन बालकिशन जांगिड़ आवासीय पट्टा जारी करने के बदले में 2.60 लाख रुपए की विश्व की मांग कर रहा है जिस पर एसपी बजरंग सिंह शेखावत के नेतृत्व में रिश्वत मांगे जाने का सत्यापन किया जिसमें शुक्रवार को सत्यापन के दौरान आरोपी चेयरमैन जांगिड़ ने रिश्वत के रूप में पहली किस्त 1.50 लाख रुपए टेंट कारोबारी शैलेंद्र कुमार को देने को कहा शेष राशि पट्टा जारी होने के बाद देना तय हुआ
सोमवार को रिश्वत राशि के साथ परिवादी को दलाल शैलेंद्र कुमार ने इन नावां रोड स्थित एक मैरिज गार्डन पर बुलाया जहां परिवादी ने वहां पहुंचकर 1.25 लाख रुपए दलाल को दिए तभी एसीबी टीम ने दलाल एवं चेयरमैन को गिरफ्तार कर लिया।