मुस्लिम समाज ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
मकराना (मोहम्मद शहजाद)
भरतपुर में गौ तस्करी के शक में नासिर और जुनैद हत्याकांड में दोषियों को सजा दिलाने मुस्लिम अकलियत जमाअत के नेतृत्व में मुस्लिम समाज ने मकराना उपखंड अधिकारी के मार्फत राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने अवगत कराया की गत दिनों पूर्व राजस्थान में भरतपुर में नामजद मुलजिमों ने नासिर और जुनैद को केवल मात्र गौ तस्करी के शक पर निर्मम हत्या कर जिंदा जलाकर समाजकंटकों ने पूरी इंसानियत का कत्ल किया है।
उन्होंने बताया की जुनैद और नासिर दोनो ही परिवार के मुखिया थे, दोनों की हत्या के बाद इनका परिवार भरण पोषण से महरूम हो गया है। इसलिए पीड़ित परिवार को सुरक्षा, पीड़ित परिवार को एक एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता व परिवार में से किसी भी व्यक्ति या महिला को राजस्थान सरकार में नौकरी दी जाने की व्यवस्था करावे। इस दौरान मुस्लिम अकलियत जमाअत के सदर अब्दुल रहीम उर्फ आशु गौरी, उपाध्यक्ष अब्दुल हकीम बल्खी, सचिव अब्दुल शकूर, सहसचिव मोहम्मद शरीफ कुरैशी, खाजूजी, मास्टर मोहम्मद हुसैन, मोहम्मद असलम, नौशाद अली, शहादत अली बल्खी, अब्दुल हमीद, मोहम्मद इब्राहिम, इमामुद्दीन बलखी, मोहम्मद उमर सहित अन्य मौजूद रहे।