एक मंच पर एनएसयूआई और एबीवीपी: पांच सूत्रीय मांगों को लेकर छात्र संघ ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
जहाजपुर (भीलवाड़ा, राजस्थान/ आज़ाद नेब) राजकीय महाविद्यालय में असामाजिक तत्वों को रोकने सहित पांच मांगों को लेकर आज एनएसयूआई और एबीवीपी एक मंच पर आकर कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। दिए गए ज्ञापन के दौरान एनएसयूआई के साथ में एबीवीपी की महासचिव अनीता रेगर ने एक साथ आना चर्चा का विषय बना।
ज्ञापन में बताया गया कि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओ की खेल प्रतियोगिता, कक्षा-कक्ष व ग्राउण्ड की नियमित साफ-सफाई, पुस्तकालय खोलने, असामाजिक तत्वों को रोकने हेतु दरवाजे पर एक गार्ड रखने हेतु, छात्र-छात्राओं के बस का किराया 50% छूट कि जाएं। ज्ञापन देने के दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष लोकेश मीणा, उपाध्यक्ष मोनिका वर्मा, महासचिव अनीता रेगर, संयुक्त सचिव राजाराम गुर्जर, एनएसयूआई के जिला महासचिव अल्फेज मंसूरी सहित कई छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।