राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण भारत संगठन टीम ने अग्निकांड पीड़ित परिवार को दी आर्थिक सहायता
रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना,
अलवर के रैणी उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत कानेटी के भैडोली गांव मे अज्ञात कारणो से आग लग जाने से पीड़ित परिवार के लाखो रुपए का नुकसान हो गया है और दो भैस व गाय भी जल गई है।
इसलिए राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण भारत संगठन टीम ने पीड़ित परिवार की मदद करने का बीडा उठाते हुए एक सकारात्मक अच्छी पहल की है और टीम ने रविवार दोपहर को घटनास्थल पर जाकर पीडित परिवार को 11 हजार रूपये नकद सहयोग राशि दी और एक सिलीग पंखा भी दिया गया।
टीम के साथ साथ मौके पर ही आकर स्थानीय सरपंच प्रतिनिधी कमलेश मीना ने टीम के माध्यम से टीम के साथ साथ ही 21 सौ रुपये की नकद सहयोग राशि दी है और साथ ही पीडित परिवार को आश्वस्त किया कि पंचायत की तरफ से पीडित परिवार की हर सम्भव सहायता की जाती रहेगी और सरकार की तरफ से सहायता दिलाने के लिए भी पटवारी से मौका रिपोर्ट बनवाकर तहसीलदार रैणी कार्यालय के माध्यम से जिला कलेक्टर अलवर कार्यालय भी भिजवा दी गई है।
इस दौरान मौके पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण भारत संगठन के राजस्थान प्रदेश संयुक्त सचिव महेश चन्द मीना व संगठन टीम के पदाधिकारी /सदस्य भी मौजूद रहे जिनमे हरिराम (भावी सरपंच उम्मीदवार) भूड़ा , नरेश जैन परबैणी, फतेह सिंह भूडा , मलखान परबैणी , दीपक जागा रैणी , राकेश नागल सहित स्थानीय सरपंच प्रतिनिधी कमलेश मीना व वार्ड पंच सहित अनेक गणमान्य ग्रामीण लोग मौजूद रहे।