गोविंदगढ़ ब्लॉक के विधालयों में गूंजे राष्ट्रियगीत और देशभक्ति तराने
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शुक्रवार को गोविन्दगढ़ ब्लॉक स्तर पर सुबह 10:20 बजे से एक साथ 6 देशभक्ति गीतों का सामूहिक गायन हुआ। कार्यक्रम को राष्ट्र भक्ति के उत्सव के तौर पर मनाया गया।
गोविन्दगढ़ , अलवर(अमित खेडापति )
गोविंदगढ़ नगर पालिका क्षेत्र के सरकारी व निजी स्कूलों के विद्यार्थियों एवं एनसीसी कैडेट्स ने राउमावि गोविंदगढ़ में 6 देशभक्ति गीतों का गायन किया। ब्लॉक स्तर पर हुए कार्यक्रम में करीब 1505 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
इस दौरान मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी रेखा मीना ने कहा कि युवा पीढ़ी में देश भक्ति का भाव संचार करने के लिए तथा आजादी की महत्ता को समझाने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से यह अनूठी पहल की गई है। गायन की शुरूआत राष्ट्रगीत वंदे मातरम से हुई और समापन बच्चों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाकर किया गया
कार्यक्रम में अन्य गीत 'सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा, आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं झांकी हिंदुस्तान की, झंडा ऊंचा रहे हमारा और हम होंगे कामयाब एक दिन का गायन हुआ। मंच संचालन विद्यालय के व्याख्याता राजपाल यादव ने किया।
राज्य सरकार के आदेश अनुसार देश मैं आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत क्षेत्र के जितने भी विद्यालय हैं उनमें विद्यालय का स्टाफ जनप्रतिनिधि सभी उपस्थित रहे हैं राज्य सरकार के आदेश अनुसार जो राष्ट्रीय गीत का सामूहिक रूप से 10:20 पर पूरे राजस्थान में तथा यहां ब्लॉक स्तर पर सामुहिक रूप से आयोजन किया गया इसी दौरान नशा मुक्त राजस्थान नशा मुक्त भारत के लिए सभी आगंतुक एवं विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई
: - मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विश्वजीत सिंह
कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी रेखा मीणा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विश्वजीत सिंह, एसीबीईओ अकबर खान, कार्यक्रम प्रभारी घनश्याम गुप्ता , नगर पालिका चेयरमैन उर्मिला अजय मेठी सहित शिक्षा विभाग के कार्मिक मौजूद थे।