गोविंदगढ़ कृषि उपज मंडी में रात में नही रोशनी के इंतजाम:दिन में पेड़ो के नीचे छांव ढूंढते किसान
गोविंदगढ़ ,अलवर
गोविन्दगढ़ कृषि उपज मंडी में रात के समय अंधेरा रहने से फसल बेचने आ रहे किसान परेशान हैं। शाम ढलते ही परिसर में अंधेरा पसर जाता है। इसलिए गल्ला चोरी होने का भय रहता है। वही मंडी परिसर स्थित दुकानदार भी परेशान नजर आ रहे है।
गोविंदगढ़ कृषि उपज मंडी की कमाई तो करोड़ों में है पर सुविधाओं के नाम पर लाइट, बेढ़ने की व्यवस्था, पीने का पानी तक नसीब नहीं होता। अन्य सुविधाओं की बात तो बहुत दूर की बात है। किसानों व आढ़तियों से लाखों रुपये मंडी शुल्क के रूप में वसूलने वाली कृषि उपज मंडी में हाई मास्क लाइट 6 माह से खराब है
वही कृषि उपज मंडी में सुलभ शौचालय की व्यवस्था नही है। जिससे कास्तकार एवं आढ़तियाओ को काफी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है लोगो की माने तो राजनेतिक दवाब के कारण सभी व्यापारी चुप है और परेशान रहनेबको मजबूर है
मंडी में अपनी उपज लेकर आने वाले किसान मूलभूत सुविधाओं के लिए इधर उधर भटकते हैं। किसानों व आढ़तियों ने मंडी समिति परिसर में पेयजल व सफाई व्यवस्था ,लाइट, बेढ़ने की व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की मांग की है।
हम आपको बता दे कि रामगढ़ विधायक की अनुशंसा पर कृषि उपज मंडी गोविंदगढ़ हो चुकी है और कृषि उपज मंडी का चेयरमैन फैजरू खान है और वाइस चेयरमैन योगेश खंडेलवाल हैं जिन्हें विधायक साफिया जुबेर खान के द्वारा मनोनीत कर पदासीन किया गया था लेकिन हालात यहां पर सुधरने की बजाय बिगड़ते हुए नजर आ रहे हैं यहां यह कहना गलत नहीं होगा कि विधायक के द्वारा केवल घोषणाएं कर कार्यालय खुलवाए जा रहे हैं लेकिन धरातल पर आमजन को सुविधाएं मिलती हुई नजर नहीं आ रही हैं। कृषि उपज मंडी में जहां किसानों को बैठने के लिए कोई स्थान नजर नहीं आता है वही पानी की व्यवस्था भी नजर नहीं आती है अब ऐसे में गर्मी के मौसम में जहां किसान वहां पर अपनी फसल बेचने के लिए पहुंचते हैं तो पेड़ों की छांव में ही बैठते हुए नजर आ रहे हैं। शायद अन्नदाता जो सभी को अन्य प्रदान करता है उसकी यहां पर सुनने वाला कोई नजर नहीं आ रहा है। और जब कुछ माह बाद ही यह राजनीतिक दल वोटो के लिए मतदाताओं के पास पहुंचेंगे तो शायद यह अन्नदाता उन्हें आईना जरूर दिखा देंगे ।
6 माह से हाई मास्क लाइट खराब
कृषि उपज मंडी में व्यवस्थाएं भगवान भरोसे चल रही हैं चेयरमैन फैजरु खान के अनुसार ठेकेदार को कई बार फोन कर लाइट को दुरुस्त कराने के लिए कहा गया है लेकिन ठेकेदार अभी तक नहीं पहुंचा है विदित है कि मंडी की हाई मास्क लाइट 6 माह से खराब है । और सचिव के द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है