नोगांवा पुलिस ने पकड़ा अवैध हथियारों का जखीरा: एक आरोपी गिरफ्तार
5 अवैध देशी कट्टा 315 बोर व एक देशी बन्दूक 315 बोर, एक मोटरसाईकिल बरामद
नौगावाँ (अलवर,राजस्थान/ छाजन चेतीवाल) आनंद शर्मा जिला पुलिस अधीक्षक अलवर आदेश अनुसार दिनांक 20.05.2023 को कार्रवाई की गई बने सिंह उ.नि. प्रोबे. आईसी थानाधिकारी नौगांवा ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली एक व्यक्ति अपाची मोटरसाईकिल को लेकर सुन्हेडा़ गांव से चीडवा चौराहा की तरफ आ रहा है जिसने अपने पीछे बैग लगा रखा है जिसमे अवैध हथियार है जिनको कही पर बेचने की फिराक मे है चीड़वा चौराहा पर नाकाबन्दी शुरु की गई, तो सून्हेंडा़ की तरफ से एक मोटरसाईकिल अपाची पर एक व्यक्ति मोटरसाईकिल पर आता हुआ दिखाई दिया। जिसे रुकवाना चाहा तो मोटरसाईकिल को लेकर भागने लगा जिसे टीम द्वारा घेरा देकर पकड़ा। शक्श से नाम पता पुछा तो अपना नाम रमन जाटव पुत्र बच्चू उर्फ बबली जाति जाटव उम्र 23 साल निवासी जयसिंहपुरा बडा पुलिस थाना बडोदामेव जिला अलवर हाल निवासी ग्राम घेघोली पुलिस थाना उद्योगनगर जिला अलवर होना बताया शक्स के पीछे लगे बैग को उतारकर चैक किया तो 5 अवैध देशी कट्टे 315 बोर व एक देशी बन्दुक 315 बोर मिले जिनका लाईसेंस व लाने व ले जाने की परमिशन के बारे में पूछा तो अपने पास कोई लाईसेस / परमिट नहीं होना बताया व उपरोक्त हथियारों को अपने जानकारो को सप्लाई करने के लिए ले जाना बताया शक्स के कब्जे से मिली अपाची मोटरसाईकिल को जप्त किया गया व शक्स रमन जाटव पुत्र बच्चू उर्फ बबली जाति जाटव उम्र 23 साल निवासी जयसिहपुरा बड़ा पुलिस थाना बड़ौदामेव जिला अलवर हाल निवासी ग्राम घेघोली पुलिस थाना उद्योगनगर जिला अलवर को गिरफ्तार किया गया जिस पर आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया