प्लेटफार्म पर चढ़ते समय ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) सोमवार की देर शाम इंदौर से जोधपुर की ओर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। मकराना के निकटवर्ती कस्बा बोरावड़ निवासी जीतमल सोनी पुत्र देवीलाल सोनी अपने पुत्र के साथ मकराना स्टेशन पर जोधपुर जाने के लिए प्लेटफार्म संख्या एक पर पहुंचा था। जोधपुर की ओर जाने वाली ट्रेन प्लेटफार्म नम्बर दो पर आने वाली थी। जीतमल सोनी ने प्लेटफार्म एक से प्लेटफार्म संख्या दो पर जाने के लिए रेल पटरियों को पार करना चाहा इतने में ट्रेन सामने से आती दिखाई दी। इस बीच जीतमल के पुत्र ने ओवर ब्रिज पार करते हुए प्लेटफार्म दो पर पहुंच गया। वहां मौजूद रेल यात्रियों व पुत्र ने जीतमल को ऊपर खींचने की कोशिश की लेकिन खींचा नही जा सका और ट्रेन की टक्कर से जीतमल की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी की शरीर बुरी तरह कुचल गया एवं शरीर के अंग पटरियों पर बिखर गए। जिसके बाद पुत्र की चीखें निकल गई और प्लेटफार्म पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई। इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल इंचार्ज सागरमल व जीआरपी इंचार्ज नरपतसिंह मौके पर पहुंचे। प्लेटफार्म पर खड़े एक यात्री ने शरीर के बिखरे अंगो को रेल्वे के टूटे स्ट्रेचर पर लाकर इकट्ठा किया। जिसके बाद शव को उप जिला स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया गया जिसका मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।