कल्याण बोर्ड के गठन पर पूर्व प्रधान मेवाड़ा काे हैफा हीरो की तस्वीर भेंट कर सीएम का जताया आभार
सुमेरपुर (पाली, राजस्थान/ बरकत खान) रावणा राजपूत समाज के विभिन्न सामाजिक संगठनों और प्रतिनिधियों की मेजर दलपत सिंह कल्याण बोर्ड के गठन की लंबे समय से की जा रही मांग मंगलवार को सरकार ने पूरी कर दी। राजस्थान राज्य में हैफा हीरो मेजर दलपतसिंह कल्याण बोर्ड गठित करने के आदेश जारी करने पर शहर समेत जिले के रावणा राजपूत समाज ने खुशी जाहीर कर एक-दुसरे का मुंह मीठा करवाया। गुरूवार काे रावणा राजपूत समाज सुमेरपुर तहसील द्वारा नगर अध्यक्ष मांगूसिंह भाटी के नेतृत्व में पूर्व प्रधान और जिला परिषद सदस्य हरिशंकर मेवाडा को मेजर साहब की तस्वीर भेंट कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार प्रकट किया गया। नगर अध्यक्ष भाटी ने बताया कि रावणा राजपूत समाज पिछले काफी समय से मेजर दलपत सिंह हाइफा कल्याण बोर्ड गठित करने की मांग कर रहा था। बोर्ड बनाने से समाज का सामाजिक, शैक्षणिक, राजनैतिक उत्थान होगा। इस दाैरान रावणा राजपूत शिक्षण एवं सेवा संस्था सुमेरपुर के सचिव तेजपालसिंह पोमावा ने पूर्व प्रधान मेवाड़ा को समाज की अन्य जायज मांगाें काे लेकर ज्ञापन दिया। जिसमंे सुमेरपुर शहर में मेजर साहब के नाम चौराहे का नामकरण करवाने, समाज में शिक्षण व्यवस्था के लिए छात्रावास निर्माण के लिए सरकार द्वारा भूमि आवंटित करवाने और समाज के अन्य पदसूचक नामों का समावेश रावणा राजपूत में करवाने के लिए सहयोग की मांग की गई। जिस पर मेवाड़ा ने बाेर्ड गठन की शुभकामनाएं देते हुए कहा िक सीएम अशाेक गहलाेत ने इस बार सभी वर्गाें की जायज मांगाें काे पुरा किया है। जिसका परिणाम अागामी विधानसभा चुनावाें में देखने काे मिलेगा। उन्हांेने समाज बंधुअाें काे अाश्वस्त किया कि अापकी सभी जायज मांगाें काे मुख्यमंत्री तक पहुंचाकर पुरा करवाने का हर संभव प्रयास करूंगा। समाज बंधुअाें ने आने वाले समय में मेवाडा को पूर्ण साथ और सहयोग देने का भरोसा दिया। इस अवसर पर दिनेशसिंह जाखोड़ा, सुरेंद्रसिंह, महेंद्रसिंह रामनगर, भरतसिंह, हीरसिंह, मांगुसिंह चौहान, हिमांशु, बलवंतसिंह किशनभाई आदि उपस्थित थे।