कोर्ट के आदेश पर पुलिस ए़ंव अधिकारियों ने जमीन की पैमाईश कराकर की पत्थरगडी की कार्यवाही
महिलाओं ए़ंव पुरूषों ने कार्यवाही का किया विरोध, मौके पर तैनात रहा भारी पुलिस जाप्ता
बर्डोद (अलवर, राजस्थान/ मनीष सोनी) अलवर-बहरोड़ मुख्य राजमार्ग पर ग्राम कांकरा के समीप गुरुवार को दर्जनों से भी अधिक किसानों और महिलाओं के पैमाईश और पत्थरगढी कार्यवाही का विरोध करने के बाद पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश पर तहसीलदार पुष्पेन्द्र सिंह ए़ंव पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के नेतृत्व में करीब साढे बारह बीघा जमीन की पैमाईश कर पत्थरगढी की कार्यवाही की गई। बहरोड़ तहसीलदार पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि वर्तमान में राजस्व रिकार्ड में विभिन्न खसरा नम्बर की उक्त जमीन देशबंधु दिनबंधु के नाम से दर्ज है।
जिस पर कोर्ट के आदेश की पालना के तहत पैमाईश ए़ंव पत्थरगढी की कार्यवाही की गई। सुबह 11 बजे से देर दोपहर तक कार्यवाही जारी रही। वहीं मौके पर मौजूद ग्राम कांकरा बर्डोद के दर्जनों से भी अधिक किसानों का कहना था कि उक्त जमीन पर हमारा वर्षों से कब्जा है। और इसका कोर्ट में मामला चल रहा है। इस पर स्टे भी है। लेकिन बहरोड़ एसडीएम के स्थानांतरण के कारण नकल मिल नहीं सकी।
वहीं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद लोगों को कोर्ट के आदेशों की पालना के तहत कार्यवाही करने की बात कहते हुए आश्वास्त करते रहे। कार्यवाही के दौरान जगराम मीणा एडीशनल एसपी नीमराना, बहरोड़ पुलिस उपाधीक्षक राव आनन्द कुमार, बहरोड़ थाना प्रभारी सुणीलाल मीणा, सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार, एएसआई इंद्रमणी, क्षेत्रीय हल्का पटवारी अमीत कुमार, सहित सम्बन्धित अधिकारी ए़ंव भारी पुलिस जाप्ता तैनात रहा।