मोटरसाईकिल चोरी के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार
वैर थाना पुलिस के द्वारा गश्त के दौरान संदिग्ध मोटरसाईकिल की जाँच करने पर जयपुर से चोरी होना पाए जाने पर हलैना निवासी युवक को किया गिरफ्तार
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेन्द्र दत्त) मोटर साईकिल चौरी के मामले में जाँच किए जाने पर शिवचरण स0उ0नि0 द्वारा एक युवक को गिरफ्तार किया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार वैर थाना के स0उ0नि0 बृजभान मय जाप्ता 29 अगस्त 2022को हलैना तिराया कस्बा वैर में गश्त पर थे और गश्त के दौरान गांव जीवद की तरफ से एक नम्बर प्लेट टुटी हुई संदिग्ध मोटरसाईकिल आती हुई दिखाई दी थी। जिसे रूकवाकर मोटरसाईकिल के कागजात मांगे तो चालक द्वारा मोटरसाईकिल के कागजात नहीं होना बताया। मोटरसाईकिल पर अंकित ईंजन नम्बर से राजकॉप एप के माध्यम से जानकारी ली गई तो बाईक का सही नम्बर RJ -14 BW- 1798 मिला। तथा राजकॉप एप पर बाईक थाना मालवीयनगर जयपुर से चोरी व मामला दर्ज होना पाया गया ।
जिस पर थाना वैर पर धारा 379, 411 आईपीसी में पंजीबद्ध किया गया । शिवचरण स0उ0नि0 मय जाप्ता द्वारा इस संबन्ध में आरोपी कोलेन्द्रसिंह पुत्र किशनसिंह उम्र 51 साल निवासी कस्वा हलैना को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में विधि से विरूद्ध संघर्षरत एक बालक को पूर्व में ही संरक्षण लिया जा चुका है।