नटराज कम्पनी मे पैन्सिल पैक करने की फर्जी जॉब देने के नाम पर ऑनलाईन ठगी-1गिरफ्तार: 5 एन्ड्रायड मोबाईल जब्त
सीकरी,भरतपुर
जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर श्यामसिंह के द्वारा वांछित अपराधियो की धरपकड एंव ऑनलाईन ठगी करने के आरोपियो को गिरफ्तार कर अधिक से अधिक कार्यवाही करने के सम्बंध में व अति. पुलिस अधीक्षक कामां हिम्मतसिंह व पुलिस उप अधीक्षक नगर रोहित कुमार मीणा के निर्देशन मे थानाधिकारी नरेशचन्द उ.नि. को उचित दिशा निर्देश दिए । .
जिस पर 29.04.2023 को आनलाईन ठगी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु थाना सीकरी पर एक टीम गठित की गई। टीम द्वारा गश्त एवं चैकिंग के दौरान गांव उडकी दल्ला से पहले जंगल मे एक पेड के नीचे बैठकर मोबाईल चलाते हुये एक व्यक्ति संदिग्ध प्रतीत हुआ तो उक्त व्यक्ति को पकडकर पूछताछ व तलाशी ली गई तो उसके पास कुल 5 एन्ड्रायड फोन मिले जिन्हे चैक किया तो फोन मे ऑनलाईन नजराज कम्पनी में पैन्सिल पैक करने की फर्जी एड डालकर लोगों से रूपये ट्रान्सफर करने के ट्रांजेक्सन मिले। जिस पर पुलिस द्वारा आरोपी साहिब पुत्र आसू जाति मेव उम्र 24 साल निवासी अहलवाडी थाना जुरहरा को गिरफतार कर उसके कब्जे से 5 एन्ड्रायड मोबाईल फोन मय सिम को जप्त कर थाने पर धारा 419 ,420, 467, 468, 471 आई.पी.सी. व 66डी आईटी एक्ट मे मामला दर्ज कर आरोपी से गहनतापूर्वक अनुसंधान जारी है