नगर पालिका परिसर में पट्टा वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि N P शर्मा का नगरपालिका अधिशासी अधिकारी व पार्षद गण द्वारा माल्यार्पण व साफा बंधन कर स्वागत किया गया. जिसके बाद पट्टा वितरण का कार्यक्रम शुरू किया गया
तखतगढ़ (बरकत खान)
नगरपालिका परिसर में पट्टा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पालिका परिसर में राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रशासन शहरों के संघ अभियान के तहत पालिका परिसर में पट्टा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एन पी शर्मा ने बताया जिसके पिताजी नाम से पट्टा बना हुआ है , जो व्यक्ति अपने हिस्से के बंटवारा कर पहले पट्टे को सरेंडर कर अलग अलग नाम से बना सकता है ।
अधिशासी अधिकारी मदन लाल तेजी ने बताया कि लगातार पट्टों का वितरण जारी है , इस अवसर पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नंबर 3 का काफ़ी वर्षों बाद अपने प्रशौनी पट्टा मिलने पर खुशी जाहिर की । अधिशासी अधिकारी मदनलाल तेजी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा पट्टा लेने के नियमों में कॉपी सरलीकरण पट्टे की राशि मैं दिया जा रहा है। कृषि से अकृषि में काफ़ी रियायत दी गई है। उन्होंने कहा कि अपने वार्ड से वंचित पट्टे से आवेदक पालिका कैप से पत्रावली जमा कराए ताकि राज्य सरकार द्वारा छुट का फायदा घर भूमी का पट्टा मिल सकें । बताया कि पालिका कर्मचारियों द्वारा घर घर सर्वे भी करवाया गया है।
इस मौके पर पार्षद देवाराम चौधरी , सुरज वाल्मीकि , पालिका कर्मी जीतू घांची, रमेश नाथ कमलेश रावल अन्य मौजूद रहे