कारगिल विजय दिवस पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत पौधे लगाए
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
उदयपुरवाटी कस्बे की श्री टोडरमल पीजी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों व राजीव गांधी युवा विकास संस्थान कोट के संयुक्त तत्वावधान में कारगिल विजय दिवस पर मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉ फूलाराम कुमावत की अध्यक्षता में हुआ । कार्यक्रम के तहत स्वंयसेवकों ने विभिन्न स्थानों पर स्वदेशी प्रजाति के 75 पौधे लगाए गए । इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडवोकेट मोतीलाल सैनी व महाविद्यालय सचिव पवन मिश्रा ने स्वंयसेवकों को पौधों की देखभाल करने का संकल्प दिलाकर, इनकी उपयोगिता के विषय में जानकारी प्रदान की । कार्यक्रम के अध्यक्ष प्राचार्य डॉ फूलाराम कुमावत ने कारगिल दिवस पर मेरी माटी-मेरा देश थीम पर आयोजित कार्यक्रम के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देकर, स्वयं सेवकों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया । इस मौके पर कारगिल विजय दिवस मनाया गया, कार्यक्रम में शहीदों को पुष्पाजंलि अर्पित की गई तथा दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई । इस दौरान महाविद्यालय के प्रकाश चंद शर्मा, नरेश कुमावत, राजेन्द्र ढेनवाल, श्रवण कुमार चौधरी, सज्जन शर्मा, घनेन्द्र, विनोद बरवड़, अनिता, राजेश सैनी, कमल, बाबूलाल सैनी, करतार सैनी, नीतू, रूबीना, प्रवीण शर्मा सहित कई मौजूद रहे ।