इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन व सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में किया गया वृक्षारोपण
बहरोड (अलवर, राजस्थान/ धर्मेंद्र चर्खिया) बहरोड ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गूंती में आज इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड करनावास रेवाड़ी के सहायक प्रबंधक तुषार गोयल एवं वरिष्ठ ऑपरेशन अभियंता हेमंत गोयल, रोहिताश, दीपक, नरेश, सलमान तथा कार्यवाहक प्रधानाचार्य प्रदीप यादव, संजीव यादव ऋषि कुमार जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही बालकों के द्वारा स्वच्छता एवं वृक्षारोपण पर पोस्टर तैयार करवाए गए प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बालकों को कंपनी के द्वारा शिक्षण सामग्री वितरित की गई।
इस अवसर पर तुषार गोयल ने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखना साथ ही स्वच्छता का हमारे दैनिक जीवन में बड़ा ही महत्व है। हमें व्यक्तिगत, सामुदायिक एवं देश हित में भी स्वच्छता की तरफ ध्यान रखना चाहिए। पेड़ पौधों का हमारे लिए बहुत ही बड़ा महत्व है और इन को बचाना ही हमारा धर्म है। इस अवसर पर ऋषि कुमार ने प्रकृति के संरक्षण को बनाए रखने में वृक्षारोपण का बड़ा महत्व साथ ही देश को आगे बढ़ाने में स्वच्छता अभियान जो चलाया जा रहा है एक सराहनीय एवं अनुकरणीय कार्यक्रम है। इन्होंने कंपनी के द्वारा करवाए जा रहे इस तरह के कार्यक्रमों को ओर अच्छे एवं बड़े रूप में आयोजित करने को कहा। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं बालकों ने भाग लिया।