अवैध शराब का मुद्दा विधानसभा में गूंजने के बाद पुलिस हरकत में आई
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) अवैध शराब का मुद्दा राजस्थान विधानसभा में गूजने के बाद अब पुलिस तो हरकत में आ गई है किन्तू अवैध शराब से सीधा वास्ता रखने वाले आबकारी विभाग के अधिकारी अब तक कुंभकरणी नींद सोए हुए है। जिससे आबकारी विभाग के अधिकारीयों पर विधानसभा में लगे आरोपों की अब पुष्टी होती नजर आने लगी है। विधानसभा में यह मामला गूंजने के बाद थाना रूदावल, रूपवास व थाना1 गढीबाजना पुलिस की ओर से रूदावल क्षेत्र के अवैध व कच्ची शराब के लिए बदनाम नगला खार क्षेत्र में अभियान चलाकर अवैध शराब की आठ भट्टियां नष्ट की है। वहीं हजारों लीटर वाश को भी मौके पर नष्ट कराया गया और 54 लीटर हथकड शराब भी बरामद की है। थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया 8 शराब माफियाओं को चिन्हित कर उनके विरूद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस की कार्रवाही से अवैध शराब से जुडे लोगों में खलबली मची है। वहीं आबकारी विभाग की चुप्पी और निष्क्रियता को लेकर लोगों में तरह तरह की चर्चाऐं होने लगी है।