बुर्जा स्थित बूरा फैक्ट्री की प्रदूषणकारी चिमनियां उत्पन्न कर रही श्वास के गंभीर रोग: ग्रामीण परेशान
अलवर (राजस्थान/ रितीक शर्मा) अलवर जिले के ग्राम बुर्जा में चल रही बूरा फैक्ट्री में पांच प्रदूषणकारी चिमनिया लगी हुई है। जिनसे निकलने वाला प्रदूषण कारी धुआँ ग्रामीणों के लिए अभिशाप बना हुआ है! चिमनीयों से निकलने वाला प्रदूषणकारी धुआँ ग्रामीणों के लंग्स को प्रभावित कर रहा है। जिससे विभिन्न प्रकार के स्वास रोग उत्पन्न हो रहे है! आए दिन अस्थमा व दमा के मरीज देखने को मिल रहे हैं!जिससे ग्रामीण बेहद परेशान है! ग्रामीणों का शुद्ध हवा लेना भी दुरभर हो गया है! लेकिन प्रदूषण नियंत्रण विभाग के अधिकारियों का इस और कोई ध्यान नहीं है। प्रदूषण नियंत्रण विभाग के अधिकारियों की उदासीनता स्थानीय लोगों के लिए आफत बनी हुई है।