युवा जागृति संस्थान पर प्रगति उत्सव कार्यक्रम हुआ आयोजित
बानसूर (अलवर, राजस्थान/ सोनू) बानसूर के युवा जागृति संस्थान की ओर से प्रगति उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साईबर सिक्योरिटी एक्स्पर्ट मनीष कुमार रहे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कुंदनलाल शर्मा ने की। इस दौरान सचिव गोकुल सैनी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।प्रगति उत्सव के दौरान महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को गति देने पर जोर दिया गया।इस दौरान लोगो के साथ हो रहे धोखाधड़ी को लेकर सभी ग्रामीण तथा विधार्थियों को जानकारी देते हुए सतर्क रहने के लिए कहा गया।इस दौरान समाज में जागरूक तथा महिलाओं को स्वरोजगार प्राप्त करने में जागरूक करने वाली महिलाओं को प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही गोद ली हुई बालिकाओं को भी जर्सी तथा उनके खाते में सुकन्या योजना के तहत जमा करवाई राशी की रसीद देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं में सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।मनीष कुमार साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ ने उपस्थित सभी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं व छात्र-छात्राओं को और उपस्थित सभी लोगों को साइबर क्राइम से कैसे बचे आदि के बारे में जानकारी दी गई जिसमें उन्होंने बताया कि अपने मोबाइल फोन को किसी अन्य को इस्तेमाल ना करने दें और अनजान लोगों को अपने फोन पर आया ओटीपी ना बताएं इस संबंधित में अनेक जानकारियां दी ।इस मौके पर ,संरक्षक गिर्राज प्रसाद सैनी, सचिव गोकुल चंद सैनी ,ओमवीर चौधरी, सहायक अभियंता हंसराज , सतीश सिरोहीवाल , नरेश कुमार सैनी सुभाष चन्द मीणा, मनीष कुमावत ,कृष्ण कुमार बोर्ड ऑफ डायरेक्टर मनीषा देवी स्वयं सहायता समूह की महिलाएं युवा जागृति संस्थान महिला मंडल की महिलाएं एवं नवयुवक मंडल छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।