पेयजल सप्लाई बाधित होने से आमजनता परेशान: ग्रामीणों ने दी तालाबंदी की चेतावनी
गुरलाँ पंचायत के मोमी में पेयजल संकट रोड निर्माण के दौरान लाइन हटाई पर अब भूले ,जिम्मेदारों द्वारा लिपापोती आमजनता परेशान
गुरलाँ (भीलवाड़ा, राजस्थान/ बद्रीलाल माली) गुरलाँ ग्राम पंचायत के मोमी गाँव में इन दिनों पिने की पानी की आमजनता को परेशानी देखने को मिल रही है सरपंच, सचिव व विधायक को कई बार अवगत कराने पर जनता की समस्या पर किसी का ध्यान नही जा रहा है जो जिमेदार है वह भी आंखमुंद कर बैठे है इस तरह से आमजनता को मझदार में छोड़ कर संरपच व सचिव अन्य कामों में लगे हुए हैं
भरपूर पानी होने के बावजूद पानी के लिए तरसते महिला पुरुष व स्कूल के बच्चे
गुरलाँ से मांडलगढ़ रोड़ निर्माण के समय पाइपलाइन हटा दी हटाते समय पीडब्ल्यूडी द्वारा वापसी लगाने की बात हुई परन्तु बाद में मुक्कर गए बाद में ग्रामीणों ने संरपच को कहा संरपच ने कहा कि हम शीघ्र ही नई पाइपलाइन डाल देगे उसे भी तीन महीने होने का आए
भगवान लाल रेबारी ने कहा कि गाँव में पेयजल की समस्या को कईं बार संरपच व सचिव एवं विधायक को अवगत कराने पर भी समस्या का हल नहीं हुआ पेयजल की समस्या के समाधान करते करते तीन महीने बीत गए परन्तु समस्या जस की तस बनीं हुईं हैं खोदी गई पुरानी पाईप लाइन भी ग्राम पंचायत ले गई वह पंचायत में पड़ी हुई है
नारायण सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायत हमारी समस्या को अनदेखा कर रहीं हैं जिससे पेयजल के लिए बुजुर्ग महिला को बहुत परेशानी हो रही है गौरीशंकर माली उप संरपच ने कहा कि यदि पांच दिन में पेयजल के लिए नई पाइपलाइन नहीं डालने पर ग्राम पंचायत पर तालाबंदी करेंगे और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा और आन्दोलन किया जाएगा