खबर प्रसारण के बाद जागा रैणी जलदाय विभाग: माचाड़ी चौराहे पर हाई-वे किनारे नल वाल्व के गड्डे को मिट्टी कंकड भरकर लगाये प्लास्टिक पाइप
रैणी (अलवर, राजस्थान/ महेश चन्द मीना) अलवर के रैणी उपखण्ड क्षेत्र के माचाड़ी चौराहा एन.एच. - 921 अलवर-करौली हाई वे पर जलदाय विभाग रैणी ने सड़क के बिल्कुल किनारे ही नल वाल्व का एक गड्ढा खोदकर छोड दिया था जो कि किसी हादसे को निमंत्रण दे रहा था । शुक्रवार को हमारे संवाददाता महेश चन्द मीना ने जनहित को ध्यान मे रखते हुए रैणी जलदाय विभाग की तानाशाही और घोर लापरवाही, हो सकता है बड़ा हादसा: सम्बन्धित अधिकारी शिकायतों पर कर देते है लीपापोती शीर्षक से खबर को प्रमुखता देकर चलाया तो शनिवार को सम्बन्धित जलदाय विभाग द्वारा खोदे गये वाल्व गड्ढे को मिट्टी कंकड से भरकर मरम्मत करा दी है और नल वाल्व के लिए दो प्लास्टिक पाइप भी लगा दिए है तो चौराहे पर मौजूद सभी आमजन ने विभाग व अखबार दोनो की प्रशंसा की है और अब इस जगह पर हादसा होने का अंदेशा भी मिट गया है।
खबर प्रकाशित होने के बाद जलदाय विभाग के सम्बन्धित जेईएन हरीश सैनी ने हमारे संवाददाता को शनिवार दोपहर को व्हाट्सप पर अवगत कराया कि मै तो छुट्टी पर चल रहा हू लेकिन रैणी सहायक अभियन्ता को मेरे द्वारा बता दिया गया है और शनिवार को ही समाधान कर दिया जावेगा तो शनिवार को दोपहर के लगभग ही गड्ढा भरवा दिया गया। यह आमजन के हित मे एक अच्छा सकारात्मक प्रयास है इसके लिए चौराहे पर मौजूद सभी आमजन ने मिडिया को सराहा।