बानसूर में राजस्थान यूवा महोत्सव ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन
बानसूर,अलवर (गोपाल कृष्ण)
बानसूर में आज राजस्थान यूवा महोत्सव ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के खेल ग्राउंड में आयोजित किया गया। जिसमें स्कूली छात्र छात्राओं ने राजस्थानी संस्कृति को लेकर सुंदर सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान राजस्थान यूवा महोत्सव को लेकर 17 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। जिसमे गायन, लेखन,योगा, भाषण, मेंहदी, मार्शल सहित कई राजस्थानी संस्कृति को लेकर प्रतियोगिताओं में स्कूली बच्चों ने भाग ले रहे हैं।
एसडीएम राहुल सैनी ने बताया कि राजस्थान सरकार की ओर से राजस्थानी संस्कृति को बरकरार रखने और पुनर्जीवित रखने और संस्कृति से जोडने को लेकर सरकार की ओर से ब्लॉक स्तरीय यूवा महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। महोत्सव कार्यक्रम में 17 कंपीटिशन प्रतियोगिताओं में स्कूल के छात्र छात्राए भाग ले रहे हैं। ब्लॉक स्तर पर विजेता टीम जिला स्तर ओर उसके बाद स्टेट लेवल पर प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेंगे। उन्होनें बताया कि यूवा महोत्सव बानसूर ब्लॉक में पहली बार आयोजित किया जा रहा है। जिसमे गांवो और ढाणीयो की प्रतिभाओं की निखरने का मौका मिलेगा। सभी प्रतिभागी छात्र छात्राओं ने सुन्दर सुन्दर प्रतियोगिताओं की प्रस्तुति दी गई।
इस दौरान एसडीएम राहुल सैनी, विकास अधिकारी रामजीलाल मीणा, बीसीएमओ डा. मनोज यादव, नायब तहसीलदार, सीबीईओ राजेन्द्र मीणा, acbeo इंद्राज गुर्जर सहित सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी व शिक्षा विभाग के अधिकारी, कर्मचारी ओर स्कूल के छात्र छात्राए मौजुद रहे।