17 वी राष्ट्रीय आस्टे-डू-अखाड़ा चैंपियनशिप 2022-23 में राजस्थान ने जीती चैंपियनशिप
सिद्धेश्वर महादेव अखाड़ा पुर के पहलवानों ने जीते तीन गोल्ड, दस सिल्वर, तीन ब्रांज मैडल।
भीलवाड़ा (राजस्थान/ राजकुमार गोयल) पुर उपनगर पुर के सिद्धेश्वर महादेव अखाड़ा के पहलवानों ने तंजावुर (तमिलनाडु) में आयोजित 17 वी आस्टे डू अखाड़ा राष्ट्रीय ओपन प्रतियोगिता में तीन गोल्ड, दस सिल्वर, तीन ब्रांज मेडल जीते जिसकी बदौलत राजस्थान ने चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया व राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान एवं पुर भीलवाड़ा का नाम रोशन किया।
जिला आस्टे डू अखाड़ा संघ के अध्यक्ष प्रेम कुमार विश्नोई ने बताया कि भीलवाड़ा जिले की ओर से राजस्थान की टीम में सिद्धेश्वर महादेव अखाड़ा के खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें सूरज आचार्य, बलवीर बलाई, चंदा विश्नोई ने गोल्ड मेडल जीता। शुभम शर्मा, भाविक वाघेला, तेजेंद्र विश्नोई रूद्र बाघेला, सूरज विश्नोई, सुमित विश्नोई, ऋषभ अग्रवाल,हर्षित विश्नोई,कृष्णा अहीर, अंशिका विश्नोई ने सिल्वर मेडल जीता। तथा ज्योत्सना विश्नोई, लक्षिता विश्नोई धवल बिश्नोई ने ब्रॉन्ज मेडल जीत कर राजस्थान को चैंपियनशिप ट्रॉफी दिलवाई। इस अवसर पर राजस्थान ऑस्टे डू अखाड़ा एसोसिएशन के सचिव विजय शर्मा उपाध्यक्ष अनिता चौधरी का आभार व्यक्त किया। जिला उपाध्यक्ष गिरिराज विश्नोई ने राजस्थान टीम कोच दीपेश बिश्नोई ने टीम मैनेजर के रूप में भाग लिया।
जीत का समाचार सुनकर पुर वासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी तथा संघ के सचिव श्रवण कुमार विश्नोई सह सचिव जगदीश राजौरा प्रवक्ता रतन लाल आचार्य, भरत बिश्नोई, रघुनंदन विश्नोई, पुष्कर राजौरा, भगवती लाल शर्मा, गोविंद त्रिपाठी वह गांव के गणमान्य लोगों ने तथा अभिभावकों ने मेडल जीतने वाले सभी पहलवानों को बधाइयां दी। राष्ट्रीय मानवाधिकार पर्यावरण सुरक्षा एवं भ्रष्टाचार निवारण संगठन की ओर से भी संरक्षक मुरलीधर व्यास,सत्यनारायण व्यास, श्रवण कुमार सेन, प्रेम कुमार व्यास, रोशन महात्मा, जिला महासचिव महावीर व्यास, जिला उपाध्यक्ष गोपाल दास बैरागी,महावीर सेन, सुरेश चंद्र तिवारी सचिव भंवर लाल जाट, कोषाध्यक्ष राकेश खोईवाल, युवा जिला अध्यक्ष मुकेश सोनी, अरुण कुमार विश्नोई, नंदलाल आचार्य, अभिषेक जोशी, राजकुमार गोयल आदि ने भी सभी विजेता पहलवानों को वआस्टे डू अखाड़ा जिला एसोसिएशन के पदाधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएं दी।