ग्रामीण ओलंपिक खेलों में विजेता टीमों को प्रस्सतीपत्र दे एसडीएम ने किया सम्मानित
रामगढ ,अलवर (राधेश्याम गेरा)
राज्य सरकार द्वारा दूसरी बार आयोजित कराई गई राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के सफल आयोजन के बाद ग्राम पंचायत स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय अलावडा़ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि एसडीएम अमित कुमार वर्मा और विशिष्ट अतिथि मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी सीपी जायसवाल के हाथों से समम्मानित करते हुए प्रस्सतीपत्र और गले में विजय चिन्ह की शील्ड प्रदान की गई ।
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का ग्राम पंचायत स्तरिय खेलों का समापन कार्यक्रम सरपंच जुम्मा खान की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि एसडीएम अमित कुमार वर्मा,विशिष्ट अतिथि मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी सीपी जायसवाल,अध्यक्षता कर रहे सरपंच जुम्मा खान का प्रधानाचार्य सतपाल सिंह और स्टाफ द्वारा माल्यार्पण कर साफा बांधकर स्वागत किया गया ।
इस अवसर विजेता टीमों और मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए एसडीएम अमित कुमार वर्मा ने बताया कि पारम्परिक खेलों से व्यायाम होता है शरीर भी तंदुरुस्त और निरोगी रहता है। आज के युवा पारम्परिक खेलों से दूरी बनाते हुए मोबाइल गेमों में लगे रहते हैं जबकि जितने भी धनाढय व्यक्ति हैं सभी का किसी ना किसी पारम्परिक खेलों से जुडाव लगा हुआ है। और खेलों के माध्यम से अनेक खिलाडियों ने देश विदेश में अपना और भारत देश का नाम रोशन किया है। साथ ही इन खेलों में मिले प्रमाण पत्र की भी उतनी ही वेल्यु है जितने सरकारी स्कूलों में खेले गए खेल से मिले प्रमाण पत्र की होती है। नौकरी में मिलने वाले खेल कोटे में भी इन प्रमाण पत्रों की वैल्यु रहेगी।
इस दौरान वाइह प्रिंसिपल श्रीमती, नंगली उच्च प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका, पीटीआई रविन्द्र गहलोत,व्याख्याता अयूब खान,बाबूलाल सैनी, हर्षित गेरा सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा। मंच संचालन मास्टर महेन्द्र खत्री द्वारा किया गया।