वल्लभग्राम के विद्यालय में एसडीएमसी मीटिंग का आयोजन
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) समीपवर्ती ग्राम वल्लभग्राम विद्यालय में एसडीएमसी मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमे विद्यालय एवं विकास समिति वल्लभग्राम को ब्लॉक किशनगढ़ बास में श्रेष्ठ तीन में चयनित किए जाने पर विद्यालय विकास समिति के समस्त सदस्यों का आज ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भारत भूषण शर्मा ने 11000रुपए का पुरुस्कार एवं शील्ड देकर समानित किया इस अवसर पर सरपंच फारुख खान, मुखी वासुदेव दासवानी, सावित्री देवी, हमीद खान,सतीश यादव, जाजन मूलानी,घनश्याम दास चंचलानी,धीरज गुरनानी,विनेश शिरवानी, परमानंद शर्मा,सुशील लालवानी, दादारहेडा प्रधानाचार्य भगवान दास, संस्था प्रधानाचार्य साधना आहूजा समस्त स्टाफ एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे जिसमे भामाशाहों ने विद्यालय के विकास के लिए सावित्री देवी ने 1,00,000, जाजन मूलानी ने 5100 , मुखी वासुदेव दासवानी ने 11000, घनश्यामदास चंचलानी ने 21000, विद्यालय स्टॉफ ने 21000, भगवान दास ने 5100, सरपंच फारुख खान ने विद्यालय के समस्त कमरों की मरम्मत के लिए सीमेंट देने की घोषणा की।