ठाकुर जी को गंगासागर स्नान कराने के लिए साइकिल से निकला संत
कठूमर (अलवर,राजस्थान/ अशोक भारद्वाज) कठूमर उपखंड मुख्यालय पर मंगलवार को दोपहर में एक संत साइकिल के द्वारा पहुंचने पर कस्बे वासियों के द्वारा स्वागत सत्कार किया गया। साइकिल से गंगासागर के लिए निकले ग्राम पंचायत सुरजनपुर के ग्राम निमड़ी निवासी मुकेश कुमार शर्मा बाल्यावस्था से नाथ पंथ के संपर्क में रहे और संत होने के बाद दो घढ़िया माता मंदिर की सेवा पूजा में रहते हैं। जहां मंदिर महंत वशिष्ठ जितेंद्र कुमार शर्मा गुरु की आज्ञा लेकर 4 दिसंबर को ठाकुरजी और माता की मूर्ति को साइकिल पर विराजमान कर गंगासागर स्नान कराने की भावना को लेकर प्रतिदिन 50 से 60 किलोमीटर यात्रा करते हैं। और बताया कि गणेश चतुर्थी से अन्न का त्याग कर एक समय फलाहार का सेवन करते हैं। इस मौके पर आमजन को कहा कि मनुष्य को आपने कर्म करने चाहिए और अपने धर्म की पालना करने से मनुष्य कभी अपने मार्ग से भटक नहीं सकता।