गौ माता की सेवा सर्वोपरी, हम सभी को मिलकर करना होगा गौ संरक्षण:- महंत बालक दास
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) विख्यात शक्तिस्थल रैणागिरी आश्रम के महंत बालकदास जी महाराज ने गौसेवा को सर्वोपरी बताते हुए कहा कि हम सभी को मिलकर गौ संरक्षण में आगे आना होगा। रविवार को स्थानीय सीमाबाई गौशाला समिति के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। भूड़ावाली में स्थित श्री श्री 1008 महंत सीमाबाई गौशाला समिति का रैणागिरी आश्रम के महंत बालकदास जी महाराज के सानिध्य में वार्षिकोत्सव और सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान अतिथियों और भामाशाहो का गौशाला समिति की ओर से फूल-मालाओं और स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत और सम्मान किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने गौशाला के वार्षिक उत्सव मनाए जाने पर संचालक किन्नर सीमा बाई की सराहना की। अतिथियों और ग्रामीणों ने गौशाला में गौमाता के लिए चारे और नकद राशि देने की घोषणा की। आयोजित आम भंडारे के आयोजन में हजारों की संख्या में पहुंचे गौ सेवकों ने प्रसादी ग्रहण की। संचालक किन्नर सीमा बाई एवं गौ सेवक जितेंद्र बैंसला ने बताया कि कार्यक्रम में महंत बालकदास जी महाराज एवं मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव, नगर पालिका खैरथल के वाइस चेयरमैन वरुण डाटा,पार्षद विक्रम होंडा आदि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विहिप नेता योगेश गोयल प्रहलाद छंगाणी, नवीन अग्रवाल कमलेश अग्रवाल,मनोज अरोड़ा ,रमेश गुप्ता ,दीपेश शर्मा, गौ सेवक राजीव चौधरी श्रीनिवास गुप्ता ,मणि गुप्ता, पूरण हेड़ाऊ, हरीश छंगानी,दिनेश कौशिक,विक्रम सैनी,सोनू प्रधानी,विजय,महेश,उदय, जीतू ,दीपू ,बाबू भाई, सुरेंद्र भाई आदि सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे। पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव ने मंच से बोलते हुए गौशाला की संचालक किन्नर सीमा बाई की प्रशंसा करते हुए कहा कि सीमा बाई नि:स्वार्थ भाव से यहां गौ माताओं की सेवा कर रही हैं उससे प्रतीत होता है आने वाले समय में खैरथल कि यह गौशाला विशाल गौशाला के रूप में प्रसिद्ध होगी। यादव ने कहा कि गाय की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है गौ माता की सेवा से सभी कष्ट दूर होते हैं इसलिए हमें गौ सेवा के लिए बढ़-चढ़कर दान देना चाहिए और वह सेवा के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने खैरथल के व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि आपने बंबोरा, ततारपुर, हरसोरा, बूढी बावल व तिजारा में मन खोलकर दान किया है अब आप इस गौशाला पर अपनी कृपा बनाएं । उन्होंने कहा कि आज के बाद मैं भी हर महीने यहां पर आता रहूंगा और जितना मेरा योगदान होगा मैं करूंगा,मैं गौ प्रेमी भी हूं और गौ भक्त भी पिछले पंद्रह साल की जो कमी रही हैं उसे मैं पूरा करूंगा। कार्यक्रम में पहुंचे श्रद्धा संस्था खैरथल के प्रतिनिधि डाक्टर प्रदीप मलिक,प्रिंसिपल राजेश कुमार, समाजसेवी विष्णु गुप्ता,पम्मी मान्धु ने श्रद्धा संस्था के तरफ से घोषणा करते हुए कहा कि नया चारा आने पर 51000 हजार रुपये का चारा श्रद्धा संस्था की ओर से दिया जाएगा। वही श्री कृष्ण गौ सेवा समिति खैरथल के सदस्यों द्वारा श्री श्री 1008 महंत सीमा बाई गौशाला समिति खैरथल में गौ माताओं के लिए कस्बे में घर घर से रोटी इकट्ठा करने के लिए मोटरसाइकिल टेंपो सप्रेम भेंट किया गया है। कार्यक्रम में विशन इंदौर राजस्थान पार्टी के गायक कलाकार चरण सिंह नवादा फरीदाबाद, रोतास पलवल, चुन्नीलाल भैसरावली फरीदाबाद, अंजलि डांसर नोएडा, शिवानी डांसर नोएडा आदि अन्य हरियाणवी कलाकारों ने धार्मिक गीत संगीत के माध्यम से गौ भक्ति पर आधारित मनमोहक प्रस्तुति पेश की। कार्यक्रम के दौरान महंत सीमा बाई, जितेंद्र बैंसला, जितेंद्र मावी, रणपाल प्रधान,दीपक बैंसला, भीम पहलवान, प्रदीप,अज्जू पंडित बैंसला, रॉकी मावी, सागर भाटी,राजू गुर्जर,जग्गी प्रसाद, पटवारी बैंसला, उदय जाट,कृष्ण यादव,शारू पंडित,दीपक एचडीएफसी बैंक, इंदर भिवाड़ी, विक्की जाट, सोनू भाटी, चौधरी श्याम सिंह भाटी,आकाश पंडित,बीरबल ठेकेदार, रमेश चन्द आदि ने व्यवस्थाएं संभाली।