केंद्रीय बस स्टेण्ड महुआ पर शीघ्र ही शुरु होगी स्मार्ट कार्ड व ऑनलाइन टिकट की सुविधा
महुआ (दौसा, राजस्थान) केंद्रीय बस स्टैंड महुआ पर जल्दी ही यात्री सुविधाओं में विस्तार होने जा रहा है।हिंडौन व करौली आगार के मुख्य प्रबंधक विश्राम मीना जो महुआ विधानसभा क्षेत्र के समलेटी ग्राम के निवासी हैं विश्राम मीणा के प्रयासों से शीघ्र ही महुआ बस स्टैंड पर ऑनलाइन टिकट व स्मार्ट कार्ड सुविधा शुरु होने जा रही है।
केंद्रीय बस स्टैंड महुआ के प्रभारी हितेश जोशी ने बताया कि महुआ क्षेत्र वासियों व आमजन को होने वाली परेशानियों को देखते हुए राजस्थान रोडवेज हिंडौन करौली डिपो के मुख्य प्रबंधक विश्राम मीना ने RFID कार्ड व टिकट आरक्षण की महुआ में खोलने की रोडवेज मुख्यालय से स्वीकृति ले ली है।
अब महुआ बस स्टैंड पर ही वरिष्ठ नागरिक कार्ड, विशेष योग्यजन कार्ड, मासिक पास कार्ड, स्टूडेंड यात्रा कार्ड सहित ऑनलाइन आरक्षण की सुविधा भी मिलने लगेगी। मुख्यालय द्वारा सुविधा शुरु करने के लिए कम्प्यूटर सहित अन्य उपकरण उपलब्ध करा दिये गये हैं। शीघ्र ही यह सभी सुविधाएं महुआ बस स्टैंड पर शुरु होगी जिससे क्षेत्र के लोगों को दौसा हिंडोन डिपो तक जाने में लगने वाला श्रम समय पैसा सभी की बचत होगी।