सामाजिक अंकेक्षण संसाधन व्यक्ति संघ ब्लाक महवा ने एनजीओ से ऑडिट कराने का किया विरोध: धरने की दी चेतावनी
महवा विधायक ओम प्रकाश हुडला ने मुख्यमंत्री से पुराने लोगों को लगाने की मांग
महुआ (दौसा, राजस्थान/ अवधेश अवस्थी) राजस्थान सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों में मनरेगा सहित सामाजिक कार्यों का एनजीओ के माध्यम से कराए जा रहे सामाजिक अंकेक्षण कार्य कराने के निर्णय का विरोध प्रदेश जिले तहसील स्तर तक लगातार बढ़ता जा रहा है बुधवार को महुआ उपखंड मुख्यालय के रामबाबू की बगीची में सामाजिक अंकेक्षण संसाधन व्यक्ति संघ ब्लॉक महुआ की बैठक आयोजित की गई जिसमें क्षेत्र के ब्लॉक संसाधन व्यक्ति व ग्राम संसाधन व्यक्ति सम्मिलित हुए बैठक में सर्व सहमति से निर्णय लेकर शासन सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग व मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम महुआ उपखंड अधिकारी धीरेंद्र सिंह एवं महवा विधायक ओमप्रकाश हुडला को ज्ञापन देकर एनजीओ से सोशल ऑडिट कराने का विरोध प्रकट किया जिस पर विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर एनजीओ से ऑडिट नहीं करा कर पूर्व से कार्यरत ब्लॉक संसाधन व्यक्ति एवं ग्राम संसाधन व्यक्तियों से ही सोशल ऑडिट कराने की मांग की है
सामाजिक अंकेक्षण संसाधन व्यक्ति संघ महवा के अध्यक्ष ऋषि कुमार जांगिड़ ने बताया कि बुधवार को ब्लॉक संसाधन व्यक्ति एवं ग्राम संसाधन व्यक्तियों ने मनरेगा योजना के अंतर्गत संचालित कार्यों का सामाजिक अंकेक्षण एनजीओ से नहीं करवा कर पहले से कार्यरत ब्लॉक एवं ग्राम संसाधन व्यक्तियों से ही कार्य करवाने का ज्ञापन देकर एनजीओ से कराए जाने वाले सामाजिक अंकेक्षण के आदेश को तुरंत निरस्त करने की मांग की ।
ज्ञापन में बताया कि विभाग द्वारा निर्धारित योग्यता व आयु नहीं रखने वाले तथा बिना विज्ञापन के अपने चहेते लोगों को एनजीओ के माध्यम से चयन करके सोशल ऑडिट करवाई जा रही है जबकि हम ब्लॉक संसाधन व्यक्ति योग ग्राम संसाधन व्यक्ति के रूप में ट्रेनिंग लेकर कार्य करते आ रहे हैं पूर्व में कार्यरत ब्लॉक एवं ग्राम संसाधन व्यक्ति प्रशिक्षण प्राप्त लोगों को सरकार अपनी मनमर्जी कर इस सामाजिक अंकेक्षण के कार्य से बाहर कर दिया है।
जबकि हम पुराने लोग 10 -12 साल से सोशल ऑडिट करते आ रहे हैं अगर एनजीओ के लोगों को नहीं हटाया गया तो मजबूरन होकर दौसा जिले के समस्त ब्लॉक एवं ग्राम संसाधन व्यक्ति सभी उपखंड स्तर पर धरने पर बैठेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
ज्ञापन देने वालों में महुआ ब्लॉक अध्यक्ष ऋषि कुमार जांगिड़, अवधेश अवस्थी बृजेश कुमार हुडला , देवेन्द्र प्रजापत , मुकेश कुमार मीणा पप्पू राम वैष्णव गोविंद गुर्जर मंटू राम मीणा उदय राम गुर्जर अनिल कुमार जाटव राम दयाल शर्मा रमन लाल मीणा मानसिंह बेरवा विजय कुमार बेरवा महेश कुमार बेरवा दिलकेश मीणा सहित समस्त ग्राम संसाधन एवं ब्लाक संसाधन व्यक्ति मौजूद रहे