रामगढ़ तहसील परिसर के स्टांप विक्रेताओं ने पंजीयन ऐप को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान/ अमित भारद्वाज) रामगढ़ तहसील परिसर के लगभग करीब 40 स्टांप वेंडरो ने रामगढ़ स्टांप वेंडर संघ के अध्यक्ष नेतराम चौधरी के नेतृत्व में राजस्थान सरकार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम एक ज्ञापन रामगढ़ तहसीलदार धीरेंद्र कर्दम को सौंपा ज्ञापन के माध्यम से मांग रखी जो राजस्थान सरकार ने स्टांप पंजीयन ऐप लागू कर रही है उसके विरोध में मांग रखी तहसील परिसर के सबसे सीनियर स्टांप विक्रेता ओमप्रकाश सोनी ने बताया इस ऐप को बंद किया जाए क्योंकि बहुत से ऐसे स्टांप वेंडर हैं तहसील परिसर में जिन्हें 30 व 40 साल हो गए स्टॉप वेंडर का कार्य करते हुए जिन्हें लैपटॉप चलाना व मोबाइल चलाना भी नहीं आता जिस कारण से स्टांप वेंडरों को इस ऐप के द्वारा असुविधा उत्पन्न हो इसलिए राजस्थान सरकार से मांग रखी है कि राजस्थान सरकार इस ऐप को बंद कर दे और जिस प्रकार से पुरानी प्रक्रिया चल रही थी उसी प्रक्रिया को सुचारू रूप से रखें ज्ञापन देने वालों में ओम प्रकाश सोनी अजय भारद्वाज नेतराम चौधरी राजेश सैनी कमल सैनीसूरजमल चौधरी गोपाल शर्मा त्रिलोक वर्मा कमल सैनी रमेश वर्मा रफीक खान आरिफ खान गुलाब सिंह सैनीभूषण शर्मा घनश्याम चौधरी शुभम जैन अशोक जैन अमित भारद्वाज अनिल नायक बुध सिंह सैनी गोपाल शर्मा राकेश सतीजा कालू नायक राहुल गुप्ता रोहित जैन यादराम सेनइत्यादि स्टांप विक्रेता मौजूद थे