राज्य सरकार आवारा गोवंश से किसानों को दिलाएगी राहत
वैर,भरतपुर,राजस्थान(कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
भरतपुर राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत स्तर पर गौशाला एवं गो आश्रय स्थल खोलकर किसानों को आवारा पशुओं से होने वाली परेशानी एवं आर्थिक क्षति से निजात दिलाने का प्रयास कर रही है ।जिला गौपालन समिति के सदस्य सचिव एवं पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक नागेश चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 की बजट घोषणाओं के तहत समस्त ग्राम पंचायतों में एक करोड रुपए की राशि से आदर्श गौशाला एवं गौआश्रय स्थलों का विकास किया जाएगा। चौधरी ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर गौशाला एवं गौआश्रय स्थलों पर स्थाई आधारभूत संपत्तियों के निर्माण हेतु 10प्रतिशत राशि संचालक संस्था द्वारा शेष 90 प्रतिशत राशि राज्य सरकार द्वारा वहन की जाएगी। उन्होंने बताया कि गौशाला एवं गौआश्रय स्थल निर्माण के लिए आवेदन हेतु संस्था का रजिस्ट्रेशन होना आवश्यक है साथ ही संस्था के पास स्वयं की स्वामित्व की सरकारी लीज, आवंटन की 5 बीघा भूमि होना आवश्यक है ।उन्होंने बताया कि प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर आदर्श नंदीशाला खोलने हेतु 1.57 करोड़ रुपए की राशि व्यय की जाएगी। उन्होंने बताया कि आवेदन करने वाली संस्था का पंजीयन होने के साथ ही उसके स्वामित्व की 10 बीघा भूमि होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि नंदीशाला एवं ग्राम पंचायत स्तरीय गौशाला एवं गौआश्रय स्थल की स्थापना के साथ ही भरण पोषण हेतु नियमित सहायता राशि के लिए नंदी शाला को 250 रुपए प्रति नर गौवंश एवं गौआश्रय स्थलों एवं गौशाला में नर एवं मादा गोवंश के लिए 200 रुपए प्रति गोवंश राशि संधारित करना अनिवार्य रहेगा। उन्होंने बताया कि दोनों योजना में आवेदन हेतु एसपीपी पोर्टल पर टेंडर हेतु अंतिम तिथि 10 अगस्त 2023 को शाम 5:00 बजे तक निश्चित की गई है