जन समस्या या विकास की पोल खोलती शहर की गलियां: बिजली के खुले बॉक्स कभी भी बन सकते है बड़े हादसे का सबब
सीकर (राजस्थान) सीकर जहा शिक्षा के क्षेत्र में विकास कर रहा है वही इस के मुख्य शहर की गलियां समस्या से जूझ रही है । चिरंजी पनवाड़ी की गली में खुले पड़े बिजली के पोल कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकते है। वहा के स्थानीय दुकानदार परमात्मा जोशी ने बताया की उनकी वहा बजरंग ट्रेडिंग के नाम से शॉप है सीकर ज्वेलर्स के पास बिजली का इलेक्ट्रॉनिक बॉक्स खुला पड़ा हुआ है जिस के कारण बड़ा हादसा हो सकता है। कभी भी शॉर्ट सर्किट से आग लग सकती है बिजली विभाग को कई बार बोल चुके है लेकिन वो ध्यान नही दे रहे। हम दुकानदार कई बार इन बिजली के बॉक्स को हटाने के लिए बोल चुके है लेकिन समस्या पे ध्यान नही दिया जा रहा है। प्रशासन को इस और जल्दी से जल्दी संज्ञान लेते हुए कारवाही करनी चाहिए क्योंकि बरसात का मौसम है छोटी सी लापरवाही बड़ा हादसा बन सकती है। फिर इसका जिमेदार कौन रहेगा