खनीज विभाग के किया लिवासना पहाड का औचक निरीक्षण: अवैध पाया गया खनन, माफिया धर्मकाटां सचालक के खिलाफ रिर्पोट दर्ज
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ भगवानदास) गोपालगढ़ थाने के गांव लिवासना के पहाड में अवेध खनन के पिट मिलने खान मे विस्फोटक सामग्री के कार्टॅून पाऐ जाने पर खनिज विभाग के सर्वेयार संजु सिह ने रविवार को रिर्पोट दर्ज कर अवेध खनन करने वाले को नामजद किया गया है।
थाना प्रभारी राजवीर सिह ने बताया है की खनिज विभाग के सर्वेयर संजु सिह ने दर्ज रिर्पोट मे बताया है की रविवार को लिवासन मे ऑचक निरीक्षण के दौरान पहाड के उतरी क्षेत्र मे एक खनन पिट पाया गया।जिसकी औसतन साइज 40 गुणा 20 गुणा 2.5 पैमाइश पाई गई। मोकेपर व्लास्टिग कर खनन करने के ताजा निशान पाऐ गए। खनन पिट में व्लास्टिंग सामग्री सैफटी फ्यूज पैकेट नंग 5 व एक्सप्लोसिव के दो फटे हुए कार्टून मिले जिस पर कम्पनी इन्डो गुल्फ इन्डस्ट्रीज लिमिटेड बाबीना बेच नम्बर आदि लिखे हुए मिले है। मौके पर खनन कार्य करने की विभाग द्वारा कोई अनुमति नही दी गई हैजाच करनेपर खनन करने वाला खुर्शीद पुत्र ईशव निवासी पाटन तहसील खेरथल अलवर को नामजद किया गया।
रिर्पोट मे बातया गया हे अवेध खनन का पत्थर निकट खनन पटटा सख्या 189/2009 मे लगे धर्मकाटे पर तोला जाता है। तोल काटा पटटाधारी अभिमन्युसहारण खनन पटटा सख्या 771/ 2004 द्वारा संचालित कियाजा रहा है दोनो के खिलाफ खनिज अधिनिय मे तहत मामला दर्ज किया गया है।