भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयन होने पर सुश्री लघिमा तिवाड़ी को किया गया सम्मानित
रैणी (अलवर, राजस्थान/ महेश चन्द मीना) अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र के गुगडौ़द गांव में सत्र 2022-23 में भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित हरसाना निवासी 19 वीं रेंक प्राप्त सुश्री लघिमा तिवाड़ी का परिवार सहित माता मनसा देवी की पावन भूमि गूगडोद , तहसील रैणी में सर्व समाज द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन रामगोपाल मास्टर के फार्म हाउस पर किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ से पहले गांव में पहुंचने पर सुश्री लघिमा तिवारी का डी.जे. के साथ स्वागत सत्कार किया गया।
उसके बाद डी.जे. की धुन के साथ गांव के प्रमुख मार्गो से होते हुए मंदिर प्रांगण में पहुंचे वहां मंदिर में ढोक लगाकर डीजे की धुन के साथ रामगोपाल मास्टर के फार्म हाउस पहुंचे। वहां उपस्थित सभी लोगों ने लघिमा तिवारी का फूल माला व साफा बांधकर भव्य स्वागत-सत्कार किया गया। लघिमा तिवाड़ी के पिता सतीस चन्द तिवाड़ी व माता कांता देवी वर्तमान में दिल्ली में निवास करते है तथा लघिमा तिवाड़ी के पिता एक अध्यापक है। लघिमा तिवाड़ी ने बताया कि मेरी सफलता का श्रेय मेरे माता पिता , मेरे गुरुजन व मेरे रिश्तेदारों का है।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक जौहरी लाल मीना , विशिष्ठ अतिथि रैणी प्रधान प्रतिनिधी मांगेलाल मीणा (रिटायर्ड चीफ इंजीनियर) एवं राजगढ ब्राह्मण सभाध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा(ठेकेदार) , राहुल मीना अलेई व देवकरण मीना(पूर्व प्रधान) सहित अनेक गणमान्य लोगो के साथ साथ स्थानीय सरपंच नवल किशोर गुर्जर व अन्य दूसरे सरपंच , सचिव व राजनीतिक लोग रहे। सारे देश मे 19 वी रैंक लाकर अपने क्षेत्र व समाज का नाम रोशन कर पूरे भारत देश मे अपनी पहचान बनाई है।
इस भव्य समारोह में उपस्थित हुए सभी ने सुश्री तिवाड़ी के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना की ओर सभी ने अपने-अपने विचार रखते हुए कहा कि लघिमा तिवाड़ी ने अपने मात-पिता का नाम ही नहीं बल्कि 19 वी रैंक लाकर पूरे देश का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर यहां उपस्थित लोगों का मन फुला नहीं समा रहा था। इस कार्यक्रम के दौरान गुगडोद , मालोखर व रैणी , माचाड़ी सहित अनेक गावों से आए हुए लोगों ने सुश्री लघिमा तिवाड़ी का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम के इस अवसर पर परिवार के सभी सदस्य,रिश्तेदार, गांव के लोगों के अलावा राजगढ़ ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष राजेश ठेकेदार , बाबूलाल शर्मा (उप सरपंच), प्रभु दयाल शर्मा, राहुल मीणा , देवकरण मीणा , रामकिशन मीणा भाजपा से बनवारी लाल मीणा , रामअवतार शर्मा , नागपाल शर्मा ,मदन शर्मा, राजेश शर्मा सहित काफी संख्या में महिला पुरुष व बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया तथा मनसा माता का प्रतीक चिन्ह सभी को भेंट किया गया। उसके बाद भोजन की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम का संचालन मुकेश व्यास थौसडी़ द्वारा किया गया।