मूसा की हड्डियों को जोहड़ में फेंकने का संदेह, पुलिस के हाथ अभी तक खाली
लक्ष्मणगढ़ ,अलवर (कमलेश जैन)
लक्ष्मणगढ़ थाना अंतर्गत जावली निवासी मौसम उर्फ मूसा की हत्या के प्रकरण में नया मोड़ सामने आया है। पुलिस को संदेह है कि आरोपियों ने मौसम की हत्या के बाद शव के टुकड़े करके जलाने के बाद उसे गोविंदगढ़ के सीकरी रोड स्थित जोहड़ में डाला होगा ।जिसके चलते नगरपालिका की ओर से जोहड़ को खाली करवाया जा रहा है। गौरतलब है कि पुलिस टीम की ओर से श्मशान घाट से कुछ हडिडयों को एकत्रित किया था ।जिसमें परिवार जनों से डीएनए नहीं मिला था । संदेह है कि आरोपियों ने शव को कहीं दफन किया हुआ है । हाल ही में पुलिस अधिकारियों ने जोहड का निरीक्षण किया था लेकिन जोहड में काफी पानी भरा हुआ है आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया था। उन्होंने प्रकरण में काम में लिए गए हथियारों को पानी में फेंक दिया था।
नगरपालिका कर्मियों का कहना है कि जोहड़ के पानी को खाली करने में करीब 15 दिवस का समय लगेगा इससे पूर्व गोविंदगढ़ से आने वाले पानी को भी रोकना होगा अगर बरसात आती है । तो जोहड को जल्दी खाली किया जाना मुश्किल है। मूसा प्रकरण को लेकर एसआईटी टीम का गठन किया गया है। जिसमें देर शाम गोविंदगढ़ के श्मशान घाट में आवश्यक तथ्य भी जुटाए।