तखतगढ़ प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
तखतगढ़ (पाली,राजस्थान/ बरकत खान) तखतगढ़ प्रीमियर लीग 2022 प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को अतिथियो ने समारोह पूर्वक किया। यह प्रतियोगिता 5 दिन तक चलेगी शुक्रवार को प्रतियोगिता का शुभारंभ नगरपालिका अधिशासी अधिकारी मदनलाल तेजी, एवं पालिका उपाध्यक्ष मनोज नामा , भामाशाह भरत सोनी के हाथों से बॉल खेलकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया । आयोजक तखतगढ़ मॉर्निंग क्रिकेट क्लब के सदस्यों ने बताया क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 18 टीमें भाग ले रही है। शुभारंभ मैच संजू बाबा XI एवं महावीर बस्ती के बीच में मैच खेला गया। आए हुए मेहमानों का आयोजक कमेटी द्वारा माला व साफा पहनाकर उनका स्वागत किया। उन्होंने बताया कि तखतगढ समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की टीमों ने भाग लिया है।तखतगढ़ मॉर्निंग क्रिकेट क्लब के सदस्यों ने बताया विजेता टीम को 31000 का इनाम दिया जाएगा उपविजेता को 15000 का इनाम दिया जाएगा।
इस मौके पर अधिशासी अधिकारी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए का खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए 2 टीम खेलती है तो एक टीम को हार जरूर होती है लेकिन हार होने वालों को निराश नहीं होना चाहिए उनको और मेहनत करने की जरूरत रहती है | इसी तरह नगरपालिका के उपाध्यक्ष मनोज नामा ने भी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा सभी को खेल को खेल की भावना से खेलने की बात कही एवं युवाओं को नशे से दूर रहने की अपील भी की है। आए हुए अतिथियों द्वारा फीता काटकर क्रिकेट का शुभारंभ किया एवं उन्होंने बॉलिंग डालकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।समापन 3 जनवरी को होगा ।