नकली किन्नरों का आतंक, उगाही कर मार रहे असली किन्नरों का हक
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) भीलवाड़ा शहर में बधाई लेने के लिए नकली किन्नरों का आतंक सातवें आसमान पर चढ़ता जा रहा है, किन्नरों की गद्दी संभाल रही मेवाड़ गादीपति गुरु किरण बाई,ने शहर वासियों से आग्रह करते हुए नकली किन्नरों से सावधान रहने की अपील की है मेवाड़ गादीपति की शिष्या प्रिया बाई ने बताया की पूर्व में भी नकली किन्नरों द्वारा अवैध वसूली किये जाने को लेकर उनकी जमकर धुनाई की जा चुकी है बाद में उसने माफी मांगकर खुद को मुक्त कराया। उन्हें आगे से ऐसा न करने की चेतावनी दी गई।
प्रिया ने बताया की शहर में मांगलिक कार्यो के दौरान,कई जगह अपने साथ कई साथियों को लेकर पहुंची और बधाई मांगने लगी। तो उन्हें बधाई अपने साथियों को दे देने की बात कही,उन्होंने नकली किन्नरों का हवाला देते हुए बताया की सलवार सूट पहनकर मोटरसाइकिल पर आना बताया,प्रिया ने बताया की असली किन्नर न तो मोटरसाइकिल पर आते हैं और न ही सलवार सूट पहनते हैं,इस तरह हुलिया बनाकर आने वालों से सावधान रहने की अपील की।
गुरु किरण बाई का कहना है कि ऐसे नकली बने किन्नरों की वजह से हमें नुकसान होता है। कई बार पहले भी दुकानों व घरों में बधाई मांगने के लिए गए, तो पता लगा कि यहां से कोई बधाई लेकर गया है। इसके बाद से ही इनकी तलाश में लगे थे। समाज के लोगों को भी इनसे सावधान रहने की जरूरत है। यदि कोई इस तरह से करता है, तो वह उन्हें बताएं।व अपने इन नम्बरो 9636363625, 7023379191 पर सूचित करने के लिए प्रेरित किया।