मुख्यमंत्री ने प्रदेश भर में 1528 करोड की लागत से 2642 सडकों का किया वर्चुअल उदघाटन
जयपुर (राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) प्रदेश भर की नगर पालिका, नगर निगम, नगर न्यास क्षेत्रों में 1528 करोड़ की लागत से 2642 किलोमीटर सडकों का जयपुर से वर्चुअल उदघाटन किया। वर्चुअल उदघाटन के दौरान रामगढ पंचायत समीति सभागार में नगरपालिका चेयरमैन श्रीमती शकुंतला सैनी,प्रधान नसरू खान, एसडीएम अमित कुमार,तहसीलदार धीरेन्द्र कर्दम,पीडब्लूडी के अधिशासी अभियंता फूलसिंह वर्मा, सहायक अभियंता साकिर हुसैन सहित नगरपालिका के अनेक निर्वाचित और मनोनीत पार्षद मौजूद रहे।
वर्चुअल उदघाटन के दौरान प्रदेश के नगरविकास मंत्री और सडक विकास मंत्री ने प्रदेश सरकार द्वारा पिछले वर्षों में कराए गए विकास कार्यों सहित सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। साथ ही मुख्य सचिव द्वारा प्रदेश के सभी जिलों की नगर पालिका,नगरनिगम,और नगर न्यास क्षेत्रों में बनने वाली सडकों और लागत के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इधर अलवर जिले की रामगढ नगरपालिका क्षेत्र के निवाली, निवाली से खालसा नगर, पिपरौली से मंढ्ढी तक ,मोती बास से डोली बास की ओर, मलखां की कोठी से रहमान का बास, पिपरौली सड़क से मस्ताबाद की ओर, डोली से रुस्तम का बास, रामगढ़ से खेड़ी, बहादरपुर रोड से दोहली, छोटी बावड़ी से पूठी,भलाईबास से पूठी, बड़ी बावड़ी से यादव नगर, सरेटा से रामगढ़ फाठक, यादव नगर से मुकुंद बास, दुर्गा राठौड़ के घर से बलाई बस्ती सहित 15 गांव में 6 करोड़ की लागत से बनने वाली 16 सड़कों का भी मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल उद्घाटन किया गया।
वर्चुअल उद्घाटन के बाद पार्षद दौलतराम प्रजापत ने मौजूद सभी लोगों के सामने आरोप लगाया कि नगर पालिका द्वारा हाल के दिनों में बनवाई गई सडको के बगल की नालियां और सडकें निर्माण के साथ ही टूटने लगी है। इसका वंहा मौजूद सभी निर्वाचित और मनोनीत पार्षदों ने एकजुट हो समर्थन किया और जांच की मांग की। साथ ही नगरविकास मंत्री शांतिधारीवाल व जिला कलेक्टर सहित अनेक उच्च अधिकारियों को पत्र भेजकर जांच की मांग की जाएगी । इस दौरान पार्षद पंकज साहू, रघुवीर जैन, रशीद खान, मुस्ताक खान, राजू खंडेलवाल, सतीश कुमार, देशराज, गिर्राज, मास्टर मांगीलाल, और मनोनीत पार्षद अमित भारद्वाज, धीरज शर्मा रोहतास सैनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।