सामूहिक एवं सतत् प्रयास से ही बालश्रम मुक्त समाज का सपना होगा साकार- डॉ. पण्ड्या
अंतर्राष्ट्रीय बालश्रम निषेध दिवस की पूर्व संध्या पर जन संवाद संपन्न
बालश्रम मुक्त समाज हम सबकी ज़िम्मेदारी - डॉ. पण्ड्या
सीकर (राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) बालश्रम केवल बचपन को ख़त्म नहीं करता बल्कि उस राष्ट्र के भविष्य पर भी कुप्रभाव डालता है l यदि हम समाज को बालश्रम मुक्त करना चाहते है तो सरकारी प्रयासों के साथ आमजन को भी सहयोग करना होगा l सामूहिक एवं सतत् प्रयास से ही बालश्रम मुक्त समाज का सपना साकार हो सकता है l उक्त विचार जिले के हर्ष ग्राम पंचायत के राजीव गांधी सेवा केंद्र में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फ़ाउण्डेशन, गायत्री सेवा संस्थान उदयपुर एवम् विवेकानंद नवयुवक मण्डल हर्ष के सयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय बालश्रम निषेध दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित जन संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राजस्थान बाल आयोग, राजस्थान सरकार के पूर्व सदस्य एवम् बाल अधिकार विशेषज्ञ डॉ. शैलेंद्र पण्ड्या ने व्यक्त किए । डॉ पांड्या ने कहा की ग्राम पंचायत में सरकार द्वारा संचालित बाल पंचायत बुलाकर भी बहुत सी समस्याओं का निराकरण स्तानीय स्तर पर हो सकता है सभी ने बाल विवाह ,बाल श्रम न हो इसकी सपत ली l स्थानीय निवासी अध्यापक राधेश्याम सैनी ने कहा की विद्यालयों से बच्चों को जोड़ने के साथ अभिवकों बच्चों का सही मार्गदर्शन और शिक्षा के साथ संस्कारो पर भी ध्यान देने की आवश्यक्ता है ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान बाल आयोग, राजस्थान सरकार के सदस्य एवम् सीकर राजस्थान सरकार के ज़िला गांधी दर्शन समिति के समन्वयक शिव भगवान नागा ने बालश्रम की हानियो पर प्रकाश डालते हुए राजस्थान सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी l
कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में ज़िला बाल संरक्षण अधिकारी, सीकर गार्गी शर्मा गायत्री सेवा संस्था से रामबाबू शर्मा मुकेश कुमार सैनी जितेंद्र कुमार दिनेश कुमार विजेता कुमारी ग्राम पंचायत सरपंच छीतरमल वर्मा पंचायत समिति सदस्य देवीलाल गुर्जर पूर्व सरपंच रामकुमार गुर्जर विवेकानंद युवा मंडल के सदस्य भगत सिंह युवा मंडल के सदस्य और ग्रामवासी उपसरपंच मदन लाल कुमावत नूनाराम ,कुमावत पूरणमल , शांतिलाल भोया मनोज पाराशर शंकर लाल शर्मा रामप्रसाद, मानाराम भार्गव राधेश्याम मास्टर ,पेमाराम ,पोखरमल व्याख्याता कुमावत मनोज कुमावत सुनील पत्रकार,उमेश प्रमोद दीपक शंकर बाजोर मुकेश हेमंत महेश ,दीनदयाल,रामचन्द्र फौजी आदि बहुत से युवा साथी उपस्थित रहे कार्यक्रम संचालन शंकर हर्ष ने किया ।।