नारायणपुर उपखंड क्षेत्र के सामोता की ढाणी स्थित खाटू वाले श्याम बाबा का मेला भरा धूमधाम से
नारायणपुर,अलवर (भारत कुमार शर्मा)
मेले में सुबह हवन यज्ञ के बाद मेला का शुभारंभ हुआ। दोपहर को भण्डारे का आयोजन किया गया जहां दूर दराज से आए श्रद्धालुओं ने पंगत में बैठकर कर प्रसादी ग्रहण की। श्याम बाबा के भक्तों ने प्रसाद चढ़ा कर बाबा के आगे ढोक लगाई और मन्नत मांगी। मेले में स्थानीय लोक कलाकार जयराम मासी द्वारा लोकगीतों की प्रस्तुति दी गई। जहां पर लोकगीतों पर कलाकारों ने जमकर नृत्य किया। श्याम भक्त सायं तक कलाकारों के भजनों का आनंद उठाया। मेला स्थल पर अस्थाई दुकानें लगाई गई थी। मेला स्थल पर बिजली पानी की व्यवस्था मेला कमेटी की ओर से की गई थी। सभी जगह कमेटी ने कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई थी जो जिसको जिम्मेदारी दी गई वह अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। मेला स्थल पर श्याम बाबा के जयकारों से सामोता की ढाणी गुंजायमान हो रही थी और पूरी ढाणी श्याम मय हो रही थी। राजेश जाट,लालाराम, जयचंद जाट, कल्लू राम, सहित गणमान्य लोग मौजूद थे।