प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीब व दिव्याग वचित, अपात्र को पात्र बनाकर बनाने का खेल
सिरोही जिले कि ग्राम पंचायत वराडा मे लापरवाही व भ्रष्टाचार कि खुलेआम पोल खुलती दिख रही मगर प्रशासन आखे मुंद देख रही ।आदर्श गाव का नामो निशान नही यहा सब कुछ मनमर्जी का खेल चलता है ।प्रधानमंत्री आवास योजनाओं कि धज्जियां उडाई जा रही है ।कई लोग पहले से आजतक कच्चे मकानो मे रह रहे है उन्है पात्रता से वंचित रखा गया।अपने नजदीकी या लालच के चक्कर मे पक्के मकानो को भी कच्चा मकान बताकर पात्र बनाया जाता है।सीतादेवी पत्नी रमेश कुमार वराडा जो आजदिन तक कच्चे मकान मे निवास है घर की पारिवारिक स्थिति भी कमजोर है।
रमेश कुमार विकलांग व्यक्ति है फिर भी ग्राम पंचायत के कुछ लोगो की मिलीभगत से पात्रता की सूची से वंचित रखा गया।कुछ महिनो पहले प्रशासन गावो के संग मे भी सिर्फ औपचारिकता पुरी की गई ।अपना राज छुपाने के डर से शिविर मे फार्म आगे कर लोलीपोप पकडा दिया। pm आवास मे भेजे गये फार्म मे लीपा-पोती की गई। उपभोक्ता संरक्षण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश सुथार ने बताया कि एक बार यहा जाच करने की सख्त जरुरत है ।संदेह के घेरे मे जाती पंचायत मे तानाशाही का खेल खेला जा रहा है प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ।