गाँव पोड़ी कला बी की आम जनता ने बिजली विभाग के खिलाफ किया चक्का जाम
ढीमरखेड़ा (कटनी/ मध्यप्रदेश) विद्युत वितरण केंद्र ढीमरखेड़ा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पोड़ी कला बी में डेढ़ माह से 3 ट्रांसफॉर्मर जले पड़े हुए हैं, पूरा गांव अंधेरे में रहने के लिए मजबूर है। दो दिन पहले जनपद सदस्य श्रीकांत पटैल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एसडीएम नदीमा शीरी के नाम प्रभारी तहसीलदार को ज्ञापन सौपा गया था जिसमें प्रभारी तहसीलदार के द्वारा आश्वासन मिला था कि 2 दिनों के अंदर ट्रांसफार्मर बदल दिए जाएंगे लेकिन 2 दिनों तक कोई भी ट्रांसफार्मर नहीं बदले गए जिसके कारण ग्राम पंचायत पोड़ी कला बी की आम जनता आक्रोशित होकर चक्का जाम कर दिया।
जिसमें जनपद सदस्य श्रीकांत पटैल, सिमरिया सरपंच विनय ज्योतिषी, कांग्रेस पिछड़ा युवा मोर्चा अध्यक्ष देवशंकर पटैल, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड अध्यक्ष पंकज तिवारी, युवा वीर सेना अध्यक्ष मोहित पांडेय, समाज सेवी शरद पांडेय , संजय पांडेय, पप्पू पांडेय, एडवोकेट जयप्रकाश शुक्ला, वृंदावन पटैल, लाला पटैल, रोहित नाई, बिद्रास पटैल, ग्राम पंचायत पोड़ी, एवं सिमरिया के समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे। ग्रामीणों का कहना है कि अगर कल तक बिगड़े हुए समस्त ट्रांसफार्मर नहीं बदले गए तो इससे बड़ा प्रदर्शन होगा, जिसके जिम्मेदार शासन प्रशासन एवं शासन प्रशासन के अधिकारी- कर्मचारी होंगे।
आम जनता ने बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की एवं मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। इसी बीच ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी अरविंद जैन ने आम जनता को आश्वासन दिया कि कल तक बिगड़े हुए सभी ट्रांसफार्मर लग जाएंगे।तब कहीं जनता ने चक्का जाम को विराम दिया।
रिपोर्ट- सत्येंद्र बर्मन