भाजपा नेताओं के द्वारा प्रशासन पर दबाव बना कर भगवान चारभुजानाथ जी की बारात को किया रवाना
भीलवाडा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) कोटड़ी चारभुजा नाथ का तुलसी संग विवाह के उपलक्ष में बैंड बाजे ढोल नगाड़ों के साथ हाथी पर पालकी में ठाकुर जी विराजमान के साथ बारात आनंदमय भक्तों के जयकारों के साथ शृंग ऋषि आश्रम भीलवाड़ा पर निर्धारित समय के अनुसार पहुंचने थी लेकिन तिलक नगर चौराहे पर जैसे ही बारात पहुंची प्रशासन ने भीड़ का वास्ता देते हुए जुलूस को रोक दिया जिससे कुछ समय के लिए सराफा बाजार व शहर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया! कुछ समय के लिए सराफा बाजार बंद भी हो गया!
भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया की ठाकुर जी की बारात का श्री चारभुजा बड़ा मंदिर ट्रस्ट द्वारा स्वागत भी किया जाना था! उसके अंतर्गत भक्तों ने प्रशासन से इस रास्ते से जाने के लिए अनुरोध किया मगर संख्या बल का वास्ता देते हुए प्रशासन ने बारात को रोका! इस पर भक्तजन आक्रोशित हो गए व नाराजगी व्यक्त की माहौल भी थोड़ा गर्मा गया!
उसी समय पर भाजपा जिला अध्यक्ष एडवोकेट लादू लाल तेली भीलवाड़ा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी सभापति राकेश पाठक जिला महामंत्री बाबूलाल टाक पूर्व उपसभापति मुकेश शर्मा ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष राजेश सेन उप जिला प्रमुख शंकर गुर्जर ने प्रशासन से बातचीत की व बारात को ठाट बाट के साथ गाते नाचते जयकारों के साथ सराफा बाजार से होते हुए गंतव्य स्थान तक आनंद से प्रस्थान करवाया!