एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का दूसरा दिन रहा पर्यावरण संरक्षण के नाम
कोटकासिम (अलवर, राजस्थान/ संजय बागड़ी) उपखंड क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय बीबीरानी में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर का दूसरा दिन पर्यावरण संरक्षण के नाम रहा। शनिवार को कार्यक्रम के दूसरे दिन पर्यावरण संरक्षण को लेकर एनएसएस इकाई अ की प्रभारी डॉ. सुचेता गुप्ता ने विद्यार्थियों बताया कि मानव जीवन को सुखी और स्वस्थ तरीके से चलाने के लिए एक स्वस्थ और प्राकृतिक वातावरण की आवश्यकता होती है। वहीं इकाई ब की प्रभारी डॉ. रुक्मिणी देवी ने सतत विकास की अवधारणा पर बल देते हुए अपने विचार रखे।
पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने हेतु निकाली जन जागरूकता रैली
महाविद्यालय द्वारा गोद लिए गए गांव पालपुर में दोनों इकाइयों के स्वयंसेवकों द्वारा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने के लिए एक जागरूकता रैली निकाली गई। स्वयंसेवकों ने घर घर जाकर साक्षरता, टीकाकरण, स्वच्छता आदि विषयों पर सर्वे का कार्य किया। इस कार्य में स्वयंसेवकों द्वारा श्रमदान भी किया गया जिसकी ग्रामीणों सहित सभी स्टाफ सदस्यों ने भुरी भुरी प्रशंसा की है।