होली पर्व के अवसर पर अवैध शराब बिक्री करने वाले ढाबा संचालक सहित तीन गिरफ्तार
दातागंज (बदायूँ, उत्तरप्रदेश/ अभिषेक वर्मा) बदायूँ जनपद की कोतवाली दातागंज पुलिस ने दिन शुक्रबार को ब्लाक दातागंज तिराहे पर एक ढाबा में बिक्री को रखी लाखों रूपये की अवैध अंग्रेजी एवं देशी शराब व वीयर की छापा मारकर पुलिस ने बरामद किया। मौके पर तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दातागंज पुलिस की इस बड़ी कार्यवाही से शराब माफियाओं में हड़कम्प मच गया | बताते चलें कि बदायूँ तेजतर्रार पुलिस अधिकारी एसएसपी डा० ओ० पी० सिंह के निर्देश पर कर्तव्यनिष्ठ डिप्टी एस.पी प्रेम कुमार सिंह ने दातागंज सर्किल के समस्त थानाध्यक्षों को निर्देशित किया था जिसके चलते दातागंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वीरपाल सिह तोमर के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने होली पर्व पर शराब की दुकानों पर प्रशासन ने बंदी दिवस घोषित कर रखा था। रंगो का पर्व होली पर लोग शराब का अधिक सेबन करते है। जिसके चलते दातागंज ब्लाक तिराहे पर स्थिति रामजी ढाबा पर भारी मात्रा में अंग्रेजी ,देशी शराब ,एवं वीयर का स्टाक जमा किया गया था । जिसकी होली के दिन बिक्री हो रही थी।जिसकी डिप्टी एस.पी दातागंज प्रेम कुमार सिंह थापा को सूचना मिली।सूचना पर डिप्टी एस. पी प्रेम कुमार सिंह थापा , कोतवाल वीरपाल सिंह तोमर ,एस एस आई शिवेन्द्र सिंह भदौरिया ने भारी मात्रा में पुलिस दल - बल के साथ ढाबा पर छापा मारदिया। जिसमें पुलिस को लाखों रुपये की कीमती अंग्रेजी ,देशी शराब एवं वीयर बरामद होने पर बड़ी सफलता हासिल हुई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दातागंज ने बताया कि सुबह छापे के दौरान 32 अदद अंग्रेजी शराब की हाफ बोतल ब्रांड आर सी / मैकडब्ल / इम्पीरियल ब्लू , 24 अदद केन वियर ब्रांड किंगफिशर ,15 अदद पौबा देशी शराब ब्रांड बब्बर शेर के बरामद हुए। हमारी पुलिस ने ढाबा संचालक रामजी पुत्र राम प्रकाश गुप्ता , निवासी मोहल्ला साहूकारा , कस्बा दातागंज ,संजय कुमार पुत्र बब्लू ,निवासी कांसपुर रोड़ दातागंज ,इम्तियाज पुत्र पप्पू ,निवासी मोहल्ला परा कस्बा दातागंज को आबकारी अधिनियम के मुकदमा आपराध संख्या 126/22 धारा 60(1) के तहत दर्ज कर तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई है। सूचना पर आबकारी निरीक्षक सीमा कुमारी भी मौके पर पहुचं गई थी उनकी देख रेख में बरामदगी की कार्रवाही की गई। पुलिस की बड़े पैमाने पर हुई शराब बरामदगी के बाद शराब माफियाओं में हड़कम्प मचा हुआ है।