तीन छात्रों ने मिलकर निजी विद्यालय के छात्र के साथ किया कुकर्म, मामला दर्ज
कामां (भरतपुर, राजस्थान/ हरीओम मीणा) कामा कस्बे की एक निजी विद्यालय की आठवीं कक्षा में अध्ययनरत तीन छात्रों द्वारा मिलकर एक अन्य छात्र के साथ विद्यालय के ही बाथरूम में कुकर्म करने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है घटना के बाद से ही पीड़ित छात्र मानसिक अवसाद की स्थिति में है भयभीत है परिजनों ने बताया कि उनका छात्र कामा कस्बे के नेहरू विद्या मंदिर की कक्षा आठवी में पढ़ता है करीब एक सप्ताह पूर्व विद्यालय के तीन छात्रों ने उसे बाथरूम में ले जाकर बारी बारी से कुकर्म किया कुकर्म की वारदात के बाद से बालक घबराया हुआ है पीडित बालक ने दो तीन दिन तक तो अपने घर पर भी घटना के बारे में नहीं बताया घटना का पता तब चला जब बालक ने पेट में दर्द होना बताया परिजनों ने जब छानबीन की मामले की परत खुलती चली गई
पीडित बालक का गुदाद्वार लहूलुहान मिला घटना के बाद जब पीड़ित के परिजन अपने पुत्र को साथ लेकर विद्यालय पहुंचे तो विद्यालय के व्यवस्थापको ने भी मदद मदद करने के बजाय उसे दुत्कार कर वहां से भगा दिया और टीसी काटने की धमकी दी वहीं दूसरी ओर पीड़ित छात्र की मां जब आरोपियों के घर उलाहना देने गई तो उन्होंने उसे धमकाकर घर से भगा दिया आरोपियों द्वारा पीड़ित परिवार को धमकी दी जा रही है वहीं विद्यालय संचालक भी मामले से पल्ला झाड़ पल्ला झाड़ कर बचने की कोशिश कर रहे हैं फिलहाल पीड़ित परिवार द्वारा घटना का मामला कामां थाने में दर्ज कराया जा रहा है| वहीं दूसरी ओर घटना के बारे में खबर प्रसारित होने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया कामां थानाधिकारी दौलत साहू पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और कुकर्म पीड़ित बालक व उसके माता-पिता से घटना के बारे में सिलसिलेवार जानकारी ली और पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद थानाधिकारी ने घटनास्थल नेहरू विद्या मंदिर निजी विद्यालय पहुंचकर और विद्यालय के व्यवस्थापक से भी घटना के बारे में पूरी जानकारी ली
विद्यालय के व्यवस्थापको के माध्यम से आरोपियों को मौके पर बुलाकर घटना के बारे में तहकीकात की गई प्रारम्भिक पूछताछ में विद्यालय प्रशासन द्वारा मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है और मामले से ही अनभिज्ञता जाहिर की जा रही है जबकि घटना विद्यालय परिसर के अंदर स्थित बाथरूम की ही है विद्यालय के बाथरूम में तीन छात्रों ने पीड़ित छात्र को ले जाकर कुकर्म की घटना को अंजाम दिया था। घटना के बाद से ही विद्यालय प्रशासन व आरोपियों द्वारा पीड़ित परिवार से पंचायतें कर मामले को सुलझाने के लिए दबाव बनाया जा रहा था लेकिन आरोपियों द्वारा धमकी दिए जाने के चलते मामला बिगड़ गया और पूरे मामले का खुलासा हो गया|