एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गैंग के तीन शातिर आरोपी गिरफ्तार: 103 एटीएम कार्ड, दो स्वीप मशीन, सात सिम कार्ड बरामद
एक वेगनआर कार, 05 मोबाइल व 30500 नकद ठगी राशि की बरामद
रैणी (अलवर, राजस्थान/ महेश चन्द मीणा) अलवर के रैणी उपखंड मुख्यालय पर थाना टीम रैणी पुलिस थानाधिकारी सुनील टॉक थानाधिकारी पुलिस थाना नेतृत्व में टीम द्वारा नाकाबंदी के दौरान आरोपी गणों द्वारा बिना नम्बर की वर्ना गाड़ी को निकाल कर भगा कर ले जाने पर रैणी टीम द्वारा पीछा कर कड़ी मेहनत व लगन से गाड़ी को रोक कर चेक कर कार्रवाई की गई तो टीम द्वारा कार्रवाई मे दिनांक 24 2022 को नाकाबंदी पुलिस चौकी गढ़ी सवाई राम पुलिस थाना रैणी पर एक वरना कार बिना नंबर की चेकिंग की गई तो गाड़ी में बैठे तीन व्यक्तियों के पास में विभिन्न बैंकों के कुल 103 एटीएम कार्ड विभिन्न कंपनियों के साथ सिम कार्ड दो पेटीएम से पे मोबाइल मशीन 5 मोबाइल फोन व ₹30500 मिले जिन के संबंध में आरोपी गणों से पूछताछ की गई तो बताया कि हम एटीएम कार्डो को विभिन्न एटीएम में खातेदारों को दोबारा रुपए निकलवा दे समय हम उनको बातों में उलझा कर एटीएम मशीन खराब होने का झांसा देकर हमारे पास रखें फर्जी एटीएम कार्ड देकर उनका एटीएम कार्ड बदल लेते हैं तथा पिन नंबर भी देख लेते हैं फिर खाताधारक के चले जाने पर बदले गए एटीएम से लिमिट के अनुसार पैसे निकालते हैं तथा बाकी को पेटीएम मशीन में कार्ड लगाकर स्वप कर पैसे निकाल लेते हैं हमने कल दिनांक 23 2022 को हिंडौन सिटी में दो एटीएम कार्ड बदले थे जिनमें से 50000 - 50000 पेटीएम मोबाइल मशीन में स्विफ्ट कर लिए तथा ₹30500 नगद निकाले थे हम यह काम करीब चार-पांच साल से करते हैं तथा दिल्ली गुड़गांव जयपुर वगैरह सभी जगह से एटीएम कार्ड बदलकर खाते से रुपए निकालते लेते हैं इस प्रकार गाड़ी में बैठे तीनों शख्स का षडयंत्र पूर्वक खाता धारकों के साथ धोखाधड़ी कर संपूर्ण का एटीएम चोरी बदलकर रुपए निकालने का काम करते हैं जिस पर तीनों शख्स को गिरफ्तार किया गया एवं उक्त सामान को जरिए जब्त किया गया इन पर अभियोग संख्या 7/222 धारा 419, 420, 406, 379, 120b में पंजीबद्ध कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है गिरफ्तार आरोपियों के नाम सलीम उम्र कुंडापुरा सी जाति में उम्र 22 साल निवासी माला का पुलिस थाना साउंड जिला हरियाणा अरशद पुत्र मस्जिद में जातीय उम्र 31 साल निवासी माला का पुलिस थाना तावडू जिला में हरियाणा उद्दीन जाति में मुसलमान उम्र 30 साल निवासी मधापुर पुलिस थाना भोजपुर जिला में हरियाणा निवासी वार्ड नंबर 3 इंदिरा कॉलोनी फिरोजपुर हरियाणा आरोपी गढ़ अपने पास में विभिन्न बैंकों में फर्जी एटीएम कार्ड रखते हुए तथा ईमेल हरियाणा के समीप सीमावर्ती दिल्ली गुड़गांव राजस्थान में जाकर एटीएम मशीन के पास खड़े हो जाते हैं तथा खाताधारक व्यक्तियों के पास खड़े होकर एटीएम मशीन साइड में हाथ रखकर खाताधारकों बातों में उलझा लेते हैं तथा पिन नंबर भी देख लेते हैं तथा हाथ रखने से एटीएम से पैसे नहीं निकलते हैं तब तक आरोपी स्वयं द्वारा जानकार होना बताकर में निकालता हूं कहकर धोखे से खाता धारक का एटीएम बदलकर एटीएम मशीन खराब होने का झांसा देकर कार्ड अपने पास रख लेते हैं तथा खाताधारक को उसी बैंक का फर्जी कार्ड दे देते हैं कार्ड बदलने के बाद आरोपी तुरंत नजदीक एटीएम या उसी एटीएम से कैसे पैसे निकालते हैं तथा केस नहीं निकलने पर तुरंत अपने पास में से जो एटीएम मशीन होती है उसमें कार्ड लगाकर पैसे अपने फर्जी अकाउंट से ट्रांसफर कर लेते हैं जिस पर एटीएम में नेट बैंकिंग की फर्जी सिम से जोड़ रखते हैं जिसमें से नगद रूप प्राप्त कर लेते हैं गठित टीम के सदस्य सुनील टाक थाना अधिकारी पुलिस थाना रैणी जिला अलवर