मनरेगा कार्य शुरू करवाने को लेकर ग्राम पंचायत भवन झोटांवाली पर श्रमिकों ने किया धरना प्रदर्शन
श्रीगंगानगर (राजस्थान/ संजय बिश्नोई) रायसिंहनगर ग्राम पंचायत झोटावाली में ग्रामीणों ने मांग की है कि पंचायत झोटांवाली में 1 अगस्त से मनरेगा कार्य बंद कर दिया गया है, मनरेगा श्रमिकों को नए मस्ट्रोल जारी नहीं किए जा रहे हैं, मनरेगा श्रमिकों का कहना है कि जब वह सरपंच व ग्राम पंचायत एलडीसी के पास मस्ट्रोल के लिए नाम देने गए तो सरपंच व ग्राम पंचायत एलडीसी ने हमें कहा कि ग्राम विकास अधिकारियों की हड़ताल चल रही है जिस कारण मस्ट्रोल जारी नहीं किए जा सकते, मनरेगा श्रमिकों का कहना है कि यदि इसी प्रकार से कभी ग्राम विकास अधिकारी तो कभी सरपंच हड़ताल पर चले जाने से मनरेगा कार्य बंद कर दिया जाएगा तो हमारे 125 दिन कार्य के कैसे पूरे होंगे, नरेगा श्रमिकों ने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा मनरेगा श्रमिकों की दिहाड़ी 235 रुपए है लेकिन हमारे पैसे 150 रुपए के हिसाब से ही आते हैं उन्होंने इसकी जांच की भी मांग की है, नरेगा श्रमिकों ने चेतावनी दी है कि अगर कल तक मनरेगा कार्य शुरू नहीं करवाया जाता तो मनरेगा श्रमिक पंचायत मुख्यालय के गेट को ताला लगाकर पंचायत मुख्यालय के आगे अनिश्चितकालीन धरना लगाएंगे