घर में पालने को ले जा रही कछुआ , पुलिस ने कछुआ को कराया आजाद
बदायूँ /यूपी (अभिषेक वर्मा)
बदायूँ /यूपी - बताते चलें बदायूँ की कोतवाली दातागंज नगर के मोहल्ला सड़क के पास एक कछुआ सड़क पर चल रहा था जिसको देख एक महिला ने कछुआ को हाथ से पकड़ने लगी महिला ने प्रयास कर कछुआ को पकड़ लिया, जिसको देख महिला से आसपास के लोगों ने पूछताछ की तो महिला नें बताया कि कछुआ को हम अपने घर पालने को ले जा रहे है, जब लोगों ने महिला से कछुआ आजाद करने कों कहा तो महिला लोगों से बहस करने लगी, इतने मे ही चीता गश्त पर घूम रहे तेजतर्रार जांबाज पुलिस अधिकारी वरिष्ठ पुलिस उपनिरीक्षक दातागंज मनोज कुमार सिंह व कर्तव्यनिष्ठ हेड कांस्टेबल हरीश कुमार मौके पर पहुँचे गए और महिला को चेतावनी देते हुए कछुए को पीसी होमगार्ड दयाराम को बुलवाकर कछुआ को तालाब में छुड़वाया और कहा कि कछुआ पालना गैरकानूनी है वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत इस संबंध में कार्रवाई होती है। पुलिस के इस कार्य को देख व सुन कर नगर की जनता व पशु प्रेमियों के द्वारा जबरदस्त प्रशंसा की जा रही है।