कृषि उपज मंडी परिसर में विधायक बाबूलाल बैरवा का व्यापारियों व मजदूर संघ ने किया अभिनंदन
कठूमर,अलवर (अशोक भारद्वाज)
राज्य सरकार द्वारा घोषित बजट में खेरली में कन्या महाविद्यालय व उपजिला अस्पताल की घोषणा होने पर विधायक श्री व्यापार समिति खेरली द्वारा विधायक बाबूलाल बैरवा का व्यापारी व मजदूर संघ द्वारा कृषि उपज मंडी में अभिनंदन किया गया। इस मौके पर अनेक सरपंच, डायरेक्टर व किसान और क्षेत्र वासी मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि अमिताभ बैरवा रहे।
विधायक प्रवक्ता वीरू बैरवा ने बताया कि कार्यक्रम में विधायक बाबूलाल बैरवा ने अपने कार्यकाल में किए गए क्षेत्र में विकास कार्य से लोगों को अवगत कराया और कहा कि मैंने हमेशा क्षेत्र के विकास के लिए कार्य किया है और अपने अंतिम सांस तक क्षेत्र के विकास के लिए प्रयास करता रहूंगा। समाजसेवी पवन जैन की मांग पर विधायक ने टीन शैड के लिए मंत्री से मिलने का आश्वासन दिया। और शहर में सीसीटीवी भी नगरपालिका से मिलकर लगवाने की बात कही। इस अवसर पर भामाशाह पवन जैन चौधरी ने खेड़ली में उप जिला अस्पताल के लिए विस्तार के लिए भूमि कमी को देखते हुए एक बीघा जमीन और देने की घोषणा की जो कि पूर्व में लगभग 4 बीघा जमीन भी अस्पताल को दान कर चुके हैं। इस मौके पर प्रमोद बंसल, कांग्रेस कमेटी खेरली ग्रामीण के अध्यक्ष केलाश मीणा, शहर अध्यक्ष गोकुल चंद महावीर, पूर्व चेयरमैन अरविंद अवस्थी,उपखंड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर, पुलिस उपाधीक्षक अशोक चौहान, खेरली अस्पताल के ओपी मीना, चिकित्सक डॉ हरेंद्र शर्मा, खेरली थाना प्रभारी महावीर सिंह,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगराम वैद्य तथा सरपंच, पंचायत समिति सदस्य व अनेक गणमान्य लोग, मंडी के मजदूर सहित सैकड़ों आसपास के किसान मौजूद थे। इससे पूर्व मंडी समिति की ओर से अतिथियों का स्वागत किया गया।